जो नहीं दिखा डाक्यूमेंट्री में वो अब यहाँ दिखेगा, खुलेंगे सचिन के जिन्दगी के कई अनचाहे राज

Published - 20 Oct 2017, 05:06 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्लेबाजी के असाधारण प्रदर्शन के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में जो ख्याति पायी हुयी, शायद ही कोई और क्रिकेटर रहा। चार साल पहले क्रिकेट खेल से संन्यास ले चुके सचिन के अर चाहने वाले फैंसों की संख्या में कमी नहीं,बल्कि इजाफा ही होता जा रहा है। इसका जीता जागता सबूत उस वक्त सामने आया, जब सचिन तेंदुलकर की यादगार पारियों को लेकर कामिक्स आने की बात सार्वजनिक हुयी।

सचिन की यादगार पारियों पर आएगी कामिक्स

Image result for sachin tendulkar comic

सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि, क्रिकेट के मैदान से सन्यास ले चुके सचिन अब कामिक्स के पन्नों में नजर आएंगे। इसमें सचिन के कैरियर से जुड़े दो यादगार पारियों को लेकर उजागर किया गया है। 25 पन्नों की इस कामिक्स में सचिन के उन चन्द निजी बातों का भी खुलासा किया जाएगा, जिसमें उन्होंने अब तक कभी भी सार्वजनिक नहीं किया था।

उजागर होंगे कुछ अनकही दांस्ता!

Image result for sachin tendulkar comic

आपकों मालूम होगा कि, सचिन के जीवन पर आधारित आ चुकी फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रीम्स में उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातों से दुनिया पहली बार अवगत हुयी, जिसके बाद यह दूसरा मौका रहेगा, जब सचिन के चाहने वालों कुछ और अनकही बातों का पता चलेगा।इस कामिक्स में सचिन तेंदुलकर को एक हीरो के तौर पर भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें उनकी कुछ पुरानी ऐतिहासिक पारियों को भी शामिल किया जाएगा।

महान क्रिकेटर के रूप में बनायी पहचान

Image result for sachin tendulkar

बात अगर सचिन तेंदुलकर के अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर पर किया जाए तो इस लीजेण्ड क्रिकेटर ने भारतीय टीम की तरफ से खेलकर कई विश्व कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा चुके हैं।

अपने टेस्ट कैरियर के दौरान सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेलकर 53.78 के जबरदस्त औसत से कुल 15,921 रन अपने नाम दर्ज करा चुके हैं, जिसमें 51 शतक औक 68 अर्धशतक पारियां शामिल हैं।

जबरदस्त रहा अर्न्तराष्ट्रीय वनडे रिकाॅर्ड

Image result for sachin tendulkar

इसके अलावा अगर अर्न्तराष्ट्रीय वनडे कैरियर पर नजर दौड़ायी जाए तो सचिन ने अपने कैरियर के दौरान कुल 463 एकदिवसीय मैच खेलें हैं,जिसमें अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर 44.83 के औसत से कुल 18,426 रन अपने नाम दर्ज कराकर एक विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं, जिसमें 44 शतक और 96 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

Tagged:

सचिन तेंदुलकर