VIDEO: 9 छक्के-4 चौके, दिल्ली कैपिटल्स को करोड़ों की चपत लगाने वाले बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 18 गेंदों में ठोके 70 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Colin Munro Smashed 87 runs in 43 balls in T20 Blast

T20 Blast 2023: आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद इस समय इंग्लैंड की सरजमीं पर टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) टूर्नामेंट क्रिकेट खेला जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस टी20 टूर्नामेंट का रोमांच काफी देखा जा रहा है. इस टी20 टूर्नामेंट में लगभग सभी देशों के क्रिकेटर खेल रहे हैं। कीवी खिलाड़ी कॉलिन मुनरो भी इस लीग में खेल रहे हैं। कॉलिन मुनरो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। लेकिन उनका आईपीएल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, बीते दिन मैच में कॉलिन मुनरो ने शानदार प्रदर्शन किया।

T20 Blast में कॉलिन मुनरो का तूफान

publive-image
दरसअल बीते दिन शनिवार को टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में वार्विकशायर और नॉटिंघमशायर के बीच मैच हुआ, जिसमें नॉटिंघमशायर की टीम ने वार्विकशायर को 11 रन से हरा दिया. नॉटिंघमशायर की इस जीत के हीरो रहे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉलिन मुनरो. कॉलिन मुनरो ने अपने शानदार प्रदर्शन से नॉटिंघमशायर को जीत दिलाई। कॉलिन मुनरो ने नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए वारविकशायर के खिलाफ 43 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली.

कॉलिन मुनरो ने सिर्फ 13 गेंदों में 70 रन ठोक दिए.

इस दौरान कॉलिन मुनरो ने 9 छक्के और 4 चौके लगाए थे यानी 70 रन सिर्फ 13 गेंदों में आए थे. बाकी कॉलिन मुनरो को 17 रन बनाने के लिए 30 गेंदों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कॉलिन मुनरो का स्ट्राइक रेट करीब 202 का रहा। कॉलिन मुनरो की शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम को 11 रन की शानदार जीत मिली।

यहां देखें वीडियो -

कॉलिन मुनरो आईपीएल में दिल्ली कैटल का हिस्सा रह चुके

Colin Munro

आपको बता दें कि कॉलिन मुनरो भी आईपीएल खेल चुके हैं, हालांकि उन्होंने आईपीएल में कुछ खास नहीं किया। कॉलिन मुनरो ने आईपीएल में अब तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 177 रन बनाए। कॉलिन मुनरो ने साल 2016 में डेब्यू किया था, उस वक्त उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले थे। इसकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें साल 2018 में 1.90 करोड़ की कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उस सीजन में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे.

हालांकि, इन सबके बावजूद उन्हें दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2019 में उनकी पुरानी कीमत पर ही रिटेन किया था. लेकिन फिर भी कॉलिन मुनरो कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कॉलिन मुनरो ने दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत चुना है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 6,6,4,4,4… RCB को करोड़ों का चूना लगाने वाले बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ डाले इतने रन

colin munro T20 Blast 2023