Rohit Sharma और गौतम गंभी के बीच छिड़ी जंग, 3 गुटों में बंट गई टीम इंडिया, जानिए क्या है मामला

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीतकर...

author-image
CA Hindi Desk
एडिट
New Update
Rt and GG

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा तो टीम इंडिया (Team India) के नाम इस टेस्ट सीरीज में कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए।

फैंस इस सदमे से उभरे भी नहीं थे कि इसी बीच अब भारतीय टीम से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियां करेंगी तिजोरी खाली, आकाश चोपड़ा ने बताया कितने तक की लगेगी बोली

आमने-सामने Rohit Sharma और गौतम गंभीर

tEAM iNDIA COACH

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच तनातनी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। न्यूज24 के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर जो फैसले ले रहे हैं या लेना चाहते हैं, उनसे कप्तान रोहित शर्मा जरा भी खुश नहीं हैं। इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ विषयों पर तीखी बहस भी देखी गई है। इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच हुए इस मतभेद ने टीम इंडिया को दो घुटों में बांट दिया है।

दो गुटों में बंटी Team India

TEAM INDIA

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कई सालों से टीम इंडिया का हिस्सा है। उनके हाथों में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंपी है। वहीं, गौतम गंभीर का भी अपना अलग औदा है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के आमने-सामने आ जाने से भारत दो गुटों में बंट गया है। कुछ सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा के पक्ष में दिखाई दिए हैं तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने खुलकर गौतम गंभीर का समर्थन किया है।

जाने क्या है इस विवाद का कारण?

rOHIT AND GG

किसी भी टीम में कोच और कप्तान का एक सुर में फैसले लेना कम ही देखा गया है। कई ऐसे मौके आए हैं जब दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। रोहित और गंभीर के साथ भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल खबरों की माने तो रोहित शर्मा के फैसलों को गंभीर पूरी तरह से नजरंदाज कर रहे हैं। सूत्र अनुसार गौतम गंभीर ने साफ किया है कि वो जो फैसले लेंगे, उन्हें पूरी टीम को मानना होगा। जबकि रोहित शर्मा अपने हिसाब से टीम ऑपरेट करना चाहते हैं। दोनों के बीच विवाद का भी यही कारण हैं।

यह भी पढ़ेंः Border-Gavaskar Trophy में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी साबित होगा ये खिलाड़ी, विदेशी पिच पर है अनाड़ी

Gautam Gambhir Rohit Sharma