7 चौके- 2 छक्के..., कार्तिक ने बल्ले से फिर मचाया कोहराम, गेंदबाजों की कुटाई कर महज इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी

Published - 20 Aug 2023, 05:59 AM

codanda ajit karthik hits 62 runs in 43 balls in maharaja t20 trophy 2023

Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को IPL 2023 के बाद एक्शन में नहीं देखा गया है. हां, वे कमेंट्री बॉक्स में जरुर धमाल मचा रहे है. लेकिन कार्तिक नाम का एक और खिलाड़ी हमें मिल गया है जो दिनेश कार्तिक की तरह ही धुआंधार बल्लेबाजी करता है. आईए कर्नाटका के इस 29 साल के ऑलराउंडर के बारे में जानते हैं कि इसने क्या कमाल किया है?

महाराजा ट्रॉफी में कार्तिक ने बल्ले से मचाया कोहराम

Codanda Ajit Karthik

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो है कर्नाटका के ऑलराउंडर कोडांडा अजित कार्तिक (Codanda Ajit Karthik). कर्नाटक में फिलहाल महाराजा टी 20 ट्रॉफी खेली जा रही है. अजित कार्तिक इस टूर्नामेंट में करुण नायर की कप्तानी वाली मैसूर वारियर्स की तरफ से खेल रहे हैं और ओपनिंग करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिला रहे हैं.

बैंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ तूफानी पारी

19 अगस्त को महाराजा ट्रॉफी में मैसूर वारियर्स और बैंगलुरु ब्लास्टर्स की तरफ से मैच खेला गया जिसमें अजित कार्तिक ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इस खिलाड़ी 43 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 62 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 185 तक पहुँचाया.

33 रन से मैसूर ने दर्ज की शानदार जीत

186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलुरु ब्लास्टर्स 11.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बनाए थे की बारिश आ गई. लंबे इंतजार के बाद बारिश नहीं रुकी तो मैच का परिणाम डीएलएस के आधार पर निकाला गया और मैसूर वारियर्स को 33 रन से विजयी घोषित किया गया. मैसूर वारियर्स की कप्तानी करुण नायर तो बैंगलुरु ब्लास्टर्स ब्लास्टर्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल कर रहे थे. बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं लेकिन और लंबे समय से टीम मेंं वापसी की राह देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 31 की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट जलन के मारे नहीं देते मौका

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.