कोच ने चुनी टीम इंडिया की बेस्ट एशिया कप प्लेइंग-XI, रोहित शर्मा को दी कप्तानी, हार्दिक, जडेजा, सचिन भी टीम में शामिल

Published - 14 Sep 2025, 02:07 PM | Updated - 14 Sep 2025, 02:19 PM

Asia Cup

Asia Cup: यूएई में इस वक्त एशिया कप खेला जा रहा है। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगवाई में एशिया कप 2025 खेलने इस वक्त दुबई में मौजूद है और पहला मुकाबला भी भारत बड़ी आसानी से जीत चुका है। अब भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती है और यह महामुकाबला आज खेला जाना है।

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान की टीम के बीच शाम 8:00 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पहलगाम हमले के बाद पहली बार भारत पाकिस्तान की टीम से मुकाबला करने जा रहा है।

लेकिन इसी बीच भारत के दिग्गज कोच ने एशिया कप की ऑल टाइम प्लेइंग 11 भारत की चुनी है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।

अभिषेक नायर ने चुनी भारत की ऑल टाइम Asia Cup प्लेइंग 11

भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने एशिया कप के इतिहास की भारत की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है जिसमें उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है। ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक नायर ने क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को दी है।

वहीं उन्होंने साथ में हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनके साथ बतौर ओपनर बल्लेबाज चुना है। वही नंबर तीन पर अभिषेक नायर ने मॉडर्न डे ग्रेट बल्लेबाज विराट कोहली को टीम में जगह दी है वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।

दिग्गज कोच ने ऑल राउंडर्स में इन्हें दी जगह

टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर की तरफ से चुनी गई एशिया कप (Asia Cup) की ऑल टाइम प्लेइंग 11 में टीम में तीन बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जिसमें दो स्पिन ऑलराउंडर के साथ एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का नाम शामिल है।

दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ-साथ मौजूदा स्टार हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा हैं। युवराज और जडेजा बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर हैं, जबकि हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं।

यह भी पढ़ें : फैंस के लिए आई खुशखबरी, ऋषभ पंत ने क्रिकेट मैदान पर लौटने का किया फैसला, इस दिन बैट-बल्ले से दिखाएंगे करामात

चार गेंदबाजों का टीम में किया शामिल

अभिषेक नायर ने अपनी एशिया कप (Asia Cup) की टीम में चार गेंदबाजों का चुनाव किया है. जिसमें दो स्पिन और दो तेज गेंदबाज शामिल हैं. स्पिनर के तौर पर उन्होंने टीम में हरभजन सिंह और अनिल कुंबले का चुनाव किया है, जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर जहीर खान और जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया है. कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों में से किसी एक को भी अभिषेक ने अपने जगह नहीं दी है।

सहवाग-गंभीर जैसे खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

दिग्गज कोच अभिषेक नायर के द्वारा चुनी गई एशिया कप (Asia Cup) की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। नायर ने दोनों खिलाड़ियों को नजर अंदाज किया है।

वहीं इसके अलावा अभिषेक नायर ने एशिया कप (Asia Cup) की टीम में महेंद्र सिंह धोनी को नहीं बल्कि रोहित शर्मा को बतौर कप्तान चुना है। महेंद्र सिंह धोनी भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिता चुके हैं। तो वहीं धोनी ने कई बार एशिया कप भी भारत को जितवाया है लेकिन नायर ने रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर चुना है।

अभिषेक नायर की तरफ से चुनी गई भारत की ऑल टाइम Asia Cup XI

रोहित शर्मा (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान और जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें: राहुल तेवतिया ने चुनी IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग-XI, युवराज-हार्दिक समेत 7 भारतीय, तो ABD समेत 4 विदेशियों को किया शामिल

Tagged:

Virat Kohli Sachin Tendukar Rohit Sharma asia cup cricket news Abhishek Nayar

रोहित की कप्तानी में भारत ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है।

2023 का एशिया कप भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर जीता था।