लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, कोच ने अचानक दिया इस्तीफा

Published - 09 Jul 2025, 02:33 PM | Updated - 09 Jul 2025, 02:58 PM

Lords TEst

Lords Test: वीरवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच (England vs India) की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित है। इस हाईवोल्टेज मैच की जिम्मेदारी क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को दी गई है। जब भी ये दोनों टीमें यहां आमने-सामने होती हैं तो कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है।

एक बार फिर लंदन में भारत और इंग्लैंड की टीम अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर सकती है। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) से पहले कोच ने अपने पद से इस्तीफा देकर टीम और प्रशंसकों को तगड़ा झटका दिया है।

Lords Test में भारत-इंग्लैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर

पिछले महीने इंग्लैंड और भारत के बीच शुरू हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज तेज रफ्तार से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है। लीड्स टेस्ट में हार का मुंह देखने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने एजबेस्टन में धमाकेदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

इसके बाद अब दोनों टीमें श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाने के लिए लॉर्ड्स (Lords Test) में एक-दूसरे से टकराएंगी। 10 जुलाई से भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे इस भिड़ंत का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कोच ने इस्तीफा देकर अचानक बड़ा फैसला किया है।

Lords Test: सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

दरअसल, हम जिस कोच की बात कर रहे हैं वो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के फ्रेंचाइजी से नाता तोड़ दिया है। पिछले सीजन तक वह सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे। लेकिन 7 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में सभी को जानकारी दी। पूर्व खिलाड़ी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि वह सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के साथ काम करना उनके लिए सम्मानजनक रहा। उन्होंने कहा कि,

“बहुत-बहुत धन्यवाद, आपके और अब तक के सबसे बेहतरीन प्रबंधन/कोचिंग स्टाफ के साथ काम करना एक बहुत बड़ा सम्मान रहा। तीन सीज़न और तीन फ़ाइनल, दो बार जीत और एक बार उपविजेता, और क्या चाहिए था, बहुत मज़ा आया। सीज़न 4 के लिए टीम को शुभकामनाएँ। धन्यवाद और शुभकामनाएँ!”

Lords Test: टीम को 2 बार बनाया चैंपियन

डेल स्टेन पिछले तीन वर्षों से दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप्स के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे। लगातार तीन सालों तक उन्होंने गेंदबाजों का परीक्षण किया और टीम को चैंपियन बनाने में योगदान दिया। साल 2023 और 2024 में फ्रेंचाइजी चैंपियन का टैग अपने नाम करने में सफल रही थी। जबकि हालिया सीजन उसने रनरअप के तौर पर खत्म किया।

इसके बाद अब डेल स्टेन ने बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। इसी के साथ बताते हुए चले कि वह आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन साल 2024 में ही वह टीम से अलग हो गए थे। कहा जा रहा था कि पारिवारिक समस्या की वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा।

  • डेल स्टेन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया।
  • उनके कार्यकाल के दौरान फ्रेंचाइजी दो बार चैंपियन बन पाई थी।
  • एसए टी20 लीग 2023 और 2024 में ईस्टर्न कैप ने खिताब जीता, जबकि 2025 में उपविजेता रही।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले SRH की फ्रेंचाइजी में मचा बवाल, घातक तेज गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ

Tagged:

Ind vs Eng Sunrisers Eastern Cape Dale Steyn England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर