वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए कोच गौतम ने चुने कप्तान-उपकप्तान, अपने लाडले को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Published - 15 Dec 2025, 03:23 PM | Updated - 15 Dec 2025, 03:31 PM
ODI World Cup 2027: वनडे विश्वकप 2027 के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान और उप-कप्तान के नाम लगभग तय कर लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर ने
ODI World Cup 2027 के लिए अपने भरोसेमंद खिलाड़ी को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे यह साफ होता है कि उन्हें खिलाड़ी की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
ODI World Cup 2027 को लेकर लीडरशिप पर यह शुरुआती फैसला मैनेजमेंट की लंबी अवधि की स्थिरता और स्पष्टता देने की मंशा की ओर इशारा करता है।
ODI World Cup 2027 के लिए कोच गौतम ने चुने कप्तान!
ODI World Cup 2027 के लिए हेड कोच गौतम गंभीर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए कप्तान बना सकते हैं, जी हां यहां बात हो रही है शुभमन गिल की।
गिल को ODI World Cup 2027 के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। भारत के वनडे कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की पहली बड़ी जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर आई, जहाँ उन्होंने अपनी मैच्योरिटी, टैक्टिकल समझ और युवा टीम के साथियों को प्रेरित करने की क्षमता से सबको प्रभावित किया।
मुश्किल हालात में टीम की कप्तानी करते हुए, गिल ने अपनी उम्र से कहीं ज़्यादा समझदारी और गेम की स्थितियों की साफ़ समझ दिखाई, ये ऐसे गुण हैं जिन्होंने भविष्य के लीडर के तौर पर उनके दावे को मजबूत किया है।
टीम में उनके लगातार बढ़ते कद और बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, ODI World Cup 2027 में गिल के भारत की कप्तानी करने की संभावना तेज़ी से मज़बूत हो रही है।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड का सामने करने के लिए दमदार टीम तैयार कर रहे अजीत अगकर, इन 16 खिलाड़ियों को 5 टी20 के लिए मौका
टीम को बनाना चाहेगा चैंपियन
भारतीय टीम मैनेजमेंट की लीडरशिप को लेकर शुरुआती स्पष्टता ICC के बड़े इवेंट से पहले एक बड़ी और ज़्यादा सोची-समझी रणनीति को दिखाती है।
आखिरी मिनट में बदलाव करने के बजाय, जो अक्सर तैयारियों में रुकावट डालते हैं, फोकस ODI World Cup 2027 से काफी पहले एक स्थिर और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली यूनिट बनाने पर है।
मैनेजमेंट एक ऐसा कप्तान चाहता है जो अगले कुछ सालों तक लगातार टीम को आकार दे सके, साफ भूमिकाएं तय कर सके और एक मज़बूत टीम कल्चर बना सके।
इस अप्रोच का मकसद निरंतरता, आत्मविश्वास और टैक्टिकल स्थिरता सुनिश्चित करना है, क्योंकि भारत आगामी वनडे विश्वकप 2027 की तैयारी कर रहा है।
श्रेयस अय्यर उप-कप्तानी के लिए सबसे आगे
जबकि गिल कप्तानी की भूमिका संभालने के लिए तैयार दिख रहे हैं, श्रेयस अय्यर उप-कप्तान के पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर उभरे हैं। 30 साल के इस स्टाइलिश मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज को लंबे समय से शांत और संयमित स्वभाव वाला स्वाभाविक लीडर माना जाता रहा है।
अय्यर को पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत का वनडे उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन सिडनी मैच में कंधे की चोट के कारण वह अगली सीरीज़ से बाहर हो गए थे। इस झटके के बावजूद, उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है, और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेड कोच गौतम गंभीर अय्यर को ODI World Cup 2027 के लिए सपोर्ट करने के इच्छुक हैं, क्योंकि उनके पास सभी फॉर्मेट में लीडरशिप का अनुभव है और टीमों को टूर्नामेंट में काफी आगे तक ले जाने का साबित ट्रैक रिकॉर्ड है।
साथ मिलकर, गिल और अय्यर एक संतुलित लीडरशिप जोड़ी बनाएंगे - एक युवा और उभरता हुआ, दूसरा अनुभवी और टैक्टिकल रूप से समझदार।
ODI World Cup 2027: मेजबान और टूर्नामेंट फॉर्मेट
2027 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे। साउथ अफ्रीका 44 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि जिम्बाब्वे और नामीबिया बाकी 10 मैच मिलकर खेलेंगे। सह-मेज़बान होने के नाते, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया है।
हालांकि, नामीबिया को क्वालिफाइंग राउंड से गुजरना होगा, क्योंकि वे ICC के फुल मेंबर नहीं हैं। टूर्नामेंट में 14 टीमें होंगी, जिन्हें सात-सात टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स स्टेज में पहुंचेंगी, जिससे एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी और रणनीतिक रूप से मुश्किल वर्ल्ड कप का माहौल बनेगा।
ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W…. इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम की हालत हुई खराब, महज 6 रन पर ऑलआउट, 7 बल्लेबाज जीरो पर लौटे पवेलियन
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।