ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर, तो कोच गंभीर का खास खिलाड़ी फील्ड पर करेगा रिप्लेस

Published - 24 Jul 2025, 09:11 AM | Updated - 25 Jul 2025, 02:22 AM

Rishabh Pant 24

Rishabh Pant: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का आगाज हो चुका है. 23 जुलाई से शुरू हुए इस मैच के पहले दिन इंग्लिश गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों पर हावी होती नजर आए. लेकिन इस बीच भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.

बीते दिन बल्लेबाज़ी करते दौरान वह चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा. वहीं, अब उनका मैच में वापसी कर पाना काफी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर उनकी जगह अपने खास खिलाड़ी को दे सकते हैं.

Rishabh Pant हुए मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर!

भारतीय टीम को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान तगड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मुकाबले के पहले दिन बुरी तरह चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से उनका खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है. भारत की पहली पारी के 68वें ओवर में इंजर्ड होकर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि वह खड़े भी नहीं हो सके और व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर गए. उनकी इंजरी पर अपडेट देते हुए युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने कहा कि मैच के दूसरे दिन तक ही ऋषभ पंत की फिटनेस की जानकारी मिलेगी. हालांकि, इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मुकाबले से रुल्ड आउट हो सकते हैं.

स्ट्रेचर पर बैठकर मैदान से बाहर गए Rishabh Pant

यह घटना मैच के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई, जब क्रिस वोक्स ने एक धीमी यॉर्कर फेंकी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे उनके जूते पर जा लगी। इंग्लैंड ने जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील की, हालांकि अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया।

गेंद लगने के बाद वह दर्द से कराहते नजर आए। फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और उनकी जांच की। उनका दर्द कम नहीं हुआ और जब ऋषभ पंत का जूता खोला गया तो उनके पैर में सूजन साफ दिखाई दे रही थी। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर वैन में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।

गौतम गंभीर का खास खिलाड़ी कर सकता है Rishabh Pant को रिप्लेस

ऋषभ पंत की चोट निश्चित रूप से भारतीय टीम के लिए एक बड़ी समस्या है। यदि वह खेलने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह युवा विकेटकीपर धुव्र जुरेल को मिल सकती है. इंग्लैंड की पारी के दौरान वह विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर आ सकते हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में भी उन्होंने इंडर्ज ऋषभ पंत की जगह भारत के लिए विकेटकीपिंग की थी.

बीते कुछ समय में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी के दिलों में छाप छोड़ी हैं. धुव्र जुरेल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ की थी. इस दौरान वह जबरदस्त प्रर्दशन करते नजर आए थे. भारतीय टीम मैनेजमेंट एक बार फिर उन्हें इंग्लिश खिलाड़ियों के खिलाफ मौका दे सकता है.

  • ऋषभ पंत चोटिल होकर मैनचेस्टर टेस्ट से लगभग बाहर: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान 68वें ओवर में चोटिल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।
  • क्रिस वोक्स की गेंद से लगी चोट: पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके जूते पर लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते दिखे और उनके पैर में सूजन आ गई।
  • फिटनेस पर फैसला दूसरे दिन तक संभव: भारतीय युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर अंतिम निर्णय दूसरे दिन तक लिया जाएगा।
  • ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका: कोच गौतम गंभीर के भरोसेमंद युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड की पारी में मौका मिल सकता है। लॉर्ड्स टेस्ट में भी उन्होंने पंत की जगह कीपिंग की थी।
  • पिछली पारियों में दिखा चुके हैं दम: ध्रुव जुरेल ने अपने डेब्यू टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और हाल के मैचों में भी उनकी बल्लेबाज़ी और कीपिंग ने टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता है।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम में शामिल हुआ ये दिग्गज, बोर्ड करेगी बड़ा ऐलान

Tagged:

team india Gautam Gambhir rishabh pant Ind vs Eng Dhruv Jurel England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर