कोच गंभीर का मास्टरस्ट्रोक! गिल-अभिषेक नहीं बल्कि ये धमाकेदार जोड़ी करेगी ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में ओपनिंग
Published - 27 Oct 2025, 11:45 AM | Updated - 27 Oct 2025, 11:46 AM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। इन पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंच गई है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन अब चुनौती T20 सीरीज की है। ऐसे में इस T20 सीरीज से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मास्टर स्ट्रोक खेला है।
इस T20 सीरीज में भारतीय टीम की ओपनिंग कौनसे दो खिलाड़ी करेंगे इसके लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक नया प्लान बनाया है। आखिर क्या है वह प्लान चलिए आपको विस्तार से उसके बारे में बताते हैं।
T20 सीरीज से पहले Gautam Gambhir का नया मास्टर स्ट्रोक
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से 5 मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। पहला T20 मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा। इस T20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक नया मास्टर स्ट्रोक खेलते नजर आ सकते हैं। भारत के लिए T20 फॉर्मेट में फिलहाल ओपनिंग अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल कर रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं। आखिर गिल और अभिषेक शर्मा की जगह कौन पारी की शुरुआत कर सकता है उसके बारे में आपको बताते हैं।
गिल- अभिषेक नहीं बल्कि यह दो खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
T20 फॉर्मेट में अगर भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए तो काफी समय से भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी की शुरुआत शुभ्मन गिल और अभिषेक शर्मा कर रहे थे। एशिया कप 2025 में संजू सैमसन को नीचे के नंबर पर खिलाया गया और ओपनिंग जोड़ी में अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल खेलते हुए दिखाई दिए। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह नई जोड़ी को आजमाया था।
लेकिन अब इस T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक नया मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए नजर आ सकते हैं,और अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल नहीं बल्कि संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
अभिषेक के साथ संजू सैमसन कर सकते हैं पारी की शुरुआत
भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भारत के लिए जितनी भी बार पारी की शुरुआत की है उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। दोनों के बीच दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड के खिलाफ शानदार साझेदारियां रही है यही वजह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों से ही पारी की शुरुआत करवाते नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी खबर होगी।
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने अब तक भारतीय टीम के लिए 12 बार ओपनिंग जोड़ी की शुरुआत की है जिसमें कुल मिलाकर 267 रन दोनों ने मिलकर बनाए हैं। अगर औसत देखा जाए तो T20 क्रिकेट में साझेदारी के मामले में 22.25 का है। दोनों ने अब तक हाईएस्ट पार्टनरशिप के तौर पर 73 रन जोड़े हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले रोहित शर्मा के दोस्त की एंट्री, KKR ने सौंपी टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी