अपनी पत्नी को बीच मैदान पर डांटते-हड़काते नजर आए कोच गंभीर, कैमरे में सब कुछ हुआ रिकॉर्ड
Published - 01 Oct 2025, 09:46 AM | Updated - 01 Oct 2025, 09:47 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: एशिया कप 2025 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इस जीत के बाद टीम के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया।
लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वो बीच मैदान पर अपनी पत्नी को डांटते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये काफी चर्चा में भी है। क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर?
पत्नी को डांटते नजर आए Gautam Gambhir
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गौतम गंभीर और उनकी पत्नी साथ में खड़े हैं और कुछ बात कर रहे हैं। इस दौरान गौतम गंभीर के बातचीत के तरीके पर यूजर्स ने सवाल उठाया है। सोशल मीडिया पर नेटिजंस का कहना है कि गौतम गंभीर अपने परिवार के साथ ही गंभीर ही रहते हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि वो अपनी वाइफ को डांट रहे हैं।
एशिया कप में जीत के बाद Gautam Gambhir हुए थे खुश
एशिया कप 2025 फाइनल का मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। जीत के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी खुश नजर आए थे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को काफी शाबाशी भी दी थी। टीम इंडिया की जीत के बाद गौतम गंभीर को भी जीत का क्रेडिट दिया गया था।
Coach sahbb family ke sath to pyar se has ke bat kar lo.😭😂 pic.twitter.com/UvUyY2ps0f
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 30, 2025
Gautam Gambhir ने दिया था तिलक वर्मा को जीत का मंत्र
भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत निराशाजनक रही थी। टीम ने तीन विकेट काफी शुरुआत में ही खो दिए थे। तिलक वर्मा की 69 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि
"गौती भाई (गौतम गंभीर) ने उन्हें (तिलक वर्मा) संदेश भेजा था. कि बस लंबे समय तक खेलें और अगर वे वहीं टिके रहे, तो काम हो जाएगा। मैं तिलक के लिए बहुत खुश हूं, सभी ने देखा कि वो क्या कर सकते हैं।"
गौतम गंभीर ने अर्शदीप सिंह के हाथों तिलक वर्मा को एक मैसेज भेजा था। इस मैसेज में उन्होंने तिलक वर्मा को क्रीज पर डटे रहने के लिए कहा था। जिसके बल्लेबाज ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। फाइनल मैच में तीन विकेट के शुरुआती झटके झेलने के बाद भारतीय टीम ने 53 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं।
फाइनल में टीम इंडिया को मिली 5 विकेट से जीत
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे थे। फाइनल मैच की बात करें, तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बना लिए। इसके बाद टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 147 रन बनाकर जीत हासिल की। एशिया कप में जीत के बाद ये टीम इंडिया का 9वां खिताब है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच में कई कंट्रोवर्सी भी चर्चा में रही थीं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर