इन 3 खिलाड़ियों के साथ ODI सीरीज में कोच गंभीर ने की नाइंसाफी, बनाए रखा टूरिस्ट, नहीं दिया एक भी मौका

Published - 06 Dec 2025, 04:39 PM | Updated - 06 Dec 2025, 04:44 PM

Gautam Gambhir

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत आज पहले गेंदबाजी कर रहा है। लेकिन इस वनडे सीरीज में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी की है।

वनडे सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों ने सिर्फ बेंच को गर्म किया है। उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नहीं दिया। चलिए आपको तीनों खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

वनडे सीरीज में Gautam Gambhir ने इन 3 खिलाड़ियों के साथ की नाइंसाफी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कुछ बदलाव हुए हैं और तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है। लेकिन अभी भी तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पूरी सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला और सिर्फ बेंच गर्म करवाया गया। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक भी मैच में इन तीनों खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं दिया।

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए अपनी टीम में तीन विकेटकीपर खिलाड़ियों को जगह दी थी, जिसमें ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल का भी नाम शामिल है। वहीं तीसरे विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल भी टीम में मौजूद है जो टीम के कप्तान भी हैं ऐसे में राहुल ने सभी मुकाबले खेले।

यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), कोहली, केएल, जडेजा, बुमराह.... ODI सीरीज के लिए बांग्लादेश और इंग्लैंड रवाना होने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिला पूरे सीरीज में मौका

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पंत को एक भी मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी। वह पूरे सीरीज के दौरान सिर्फ पानी पिलाते ही खिलाड़ियों को नजर आए।

ऋषभ पंत इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के उप कप्तान भी थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक भी मुकाबले में मौका नहीं दिया गया। राहुल ने सारे मुकाबले खेले, वहीं ऑलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को भी दो वनडे मुकाबले में खेलने का मौका मिला।

ध्रुव जुरेल

भारतीय टीम के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इस वनडे सीरीज में एक भी मुकाबले में खेलने का मौका गंभीर (Gautam Gambhir) ने नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में जुरेल को टीम में जगह मिली थी और वहां पर उन्हें खेलने का भी मौका मिला था, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन उनके बल्ले से नहीं हुआ था, इसी वजह से यहां पर वह सिर्फ बेंच गर्म करते ही दिखाई दिए।

नीतीश रेड्डी

वहीं अगर तीसरे खिलाड़ी की बात की जाए तो नीतीश कुमार रेड्डी को भी तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया गया। रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला था लेकिन उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन देखने नहीं मिले थे। इसी वजह से वनडे सीरीज में भी उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। पूरी सीरीज वह बेंच गर्म करते नजर आए।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..', वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की थू-थू, वनडे क्रिकेट को किया शर्मसार, 18 रन पर सिमट गई पूरी टीम

CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

केएल राहुल

2 शतक