श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि 3 केकेआर खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी कराई है. जबकि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से बदला लेते हुए उनके चहते खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आइए जानते हैं धोनी के किन करीबी प्लेयर्स का पत्ता साफ कर दिया गया है.
1. ऋतुराज गायकवाड़
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हमेशा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की आलोचना की है. अगर, कोई साल 2007 और 2011 में टीम इंडिया का चैंपियन बनने का श्रेय धोनी दो दें तो गंभीर बुरी तरह से भड़क जाते हैं.
हाल ही में धोनी के करीबी माने जाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्बाब्वे दौरे पर जगह मिली. इस सीरीज में हाइ स्कोरर भी रहे. लेकिन. गंभीर के कमान संभालने से पहले श्रीलंका दौरे से गायकवाड़ को बाहर कर दिया गया. जिसके बाद फैंस गुस्से में हैं
2. रविंद्र जडेजा
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रविंद्र जडेजा काफी अच्छे दोस्त हैं. जड्डू ने धोनी की कप्तानी में काफी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साथ खेलते हैं. वहीं कोच बनते ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जडेजा को श्रीलंका दौरे पर वनडे स्क्वाड से बाहर करवा दिया है.
बता दें टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद जडेजा टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं अब उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में भी चांस दिया जा रहा है. सुत्रों की माने चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा नहीं बल्कि अक्षर पटेल को चुना जा सकता है.
3. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में आखिरी नाम टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का है. जिन्हें श्रीलंका दौरे पर टी20 में टीम की कप्तानी मिलने वाली थी. लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अलत मत होने की वजह से सूर्यकुमार को कप्तानी सौंप दी गई.
इस बीच एक खबर सामने आई थी कि पांड्या ने अपने नीजी कारणों के चलते वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. इसके पीछे गंभीर का हाथ माना जा रहा है कि वह उन्हें कप्तान के तौर पर ज्यादा तवज्जो नहीं दें रहे हैं.
यह भी पढ़े: तलाक होते ही हार्दिक पांड्या को लगा एक और बड़ा झटका, आखिरी होगी करियर की ये सीरीज