कोच गंभीर के खास ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इस दिन खेलेंगे अपना अंतिम मुकाबला

Published - 19 Jul 2025, 11:41 AM | Updated - 19 Jul 2025, 11:49 AM

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए गई हुई है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। बुधवार से दोनों टीमें मैनचेस्टर में चौथे मुकाबले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देगी। लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद सीरीज बराबर करने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम है।

यदि मेजबान टीम मैच जीत जाती है तो वो 3-1 अजेय बढ़त बना लेगी। इसलिए शुभमन गिल एंड कंपनी अगले मैच में इंग्लैंड को रौंदने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी। लेकिन इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खास खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है।

Gautam Gambhir के खास ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग और शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। जबकि 23 जुलाई से मैनचेस्टर में इंग्लिश और भारतीय खिलाड़ी चौथे मैच के लिए आमने-सामने होगी।

हालांकि, इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत से सात महीने पहले उनके इस कदम ने सभी को चौंका दिया है।

इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है। 21 जुलाई को जैमिका के सबीना पार्क में दोनों टीमें पहले टी20 मैच के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी। जबकि दूसरे टी20 की मेजबानी भी इसी मैदान को सौंपी गई है, जो 23 जुलाई को खेला जाएगा। ये मैच आंद्रे रसल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होगा। उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि,

“अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। बचपन में जब क्रिकेट शुरू किया था, तब कभी नहीं सोचा था कि यह सपना इतना बड़ा होकर साकार होगा। मैं अपने करियर का अंत उस जगह करना चाहता हूं जहां से मेरा सफर शुरू हुआ था, अपने परिवार और दोस्तों के सामने।”

Gautam Gambhir के साथ मिलकर टीम को बनाया था चैंपियन

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जब आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर की भूमिका निभाई थी, तब आंद्रे रसेल को एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इस दौरान वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल के नजर आए थे, जिसके बाद टीम के मेंटर ने उनकी जमकर तारीफ की। आंद्रे रसल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 140 मैच की 115 पारियों में 2651 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 123 विकेट लगी।

  • गौतम गंभीर के खास और KKR स्टार आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले आई यह खबर फैंस के लिए चौंकाने वाली रही।

  • अंतिम मुकाबला 23 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैमिका के सबीना पार्क में खेला जाएगा, जो उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा।

  • आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर की कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

  • करियर आँकड़े: उन्होंने आईपीएल के 140 मैच खेले हैं, जिसमें 2651 रन और 123 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज हुए मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर, प्लेइंग 11 में इस फ्लॉप प्लेयर को एक और मौका देंगे कोच गंभीर

Tagged:

team india Gautam Gambhir Andre Russell
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर