कोच गंभीर ने अपनी दुश्मनी के चलते तबाह किया इस खिलाड़ी का करियर, इंग्लैंड में तबाही मचाने के बावजूद नहीं दिया मौका
Published - 19 Jul 2025, 05:13 PM | Updated - 19 Jul 2025, 05:24 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज में भारतीय टीम को सिर्फ एक जीत मिली है, जबकि इंग्लिश टीम ने दो जीत हासिल करके बढ़त बना ली है। लेकिन अब सीरीज जीत के लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे। जिसकी जिम्मेदारी कोच गौतम गंभीर के कंधों पर होगी।
लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जोकि इंग्लैंड टीम के खिलाफ तबाही मचा सकता था। लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस खिलाड़ी को खेलने का मौका ही नहीं दिया। तमाम कोशिशों के बाद भी प्लेयर को टीम में स्थान नहीं मिला। ये खिलाड़ी इंडिया ए स्क्वाड के साथ इंग्लैंड गया था, जहां पर बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन भी किया था।
Gautam Gambhir की मनमानी की भेंट चढ़ा ये खिलाड़ी!

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। अब टीम इंडिया को सीरीज जीत के लिए सीरीज के बाकी के दोनों मैचों को जीतना होगा। सोशल मीडिया पर सरफराज खान के टीम में न होने पर अफसोस जाहिर किया जा रहा है। साथ ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ट्रोल भी होना पड़ा है।
लेकिन आपको बता दें, भारतीय टीम को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, उस दौरान ड्रेसिंग रुम से बातें लीक करने वाले खिलाड़ियों में कथित तौर पर सरफराज खान का भी नाम लिया जा रहा था। ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि इसका जिम्मेदार हेड कोच सरफराज को ही मानते हैं।
हालांकि, बीसीसीआई या किसी अन्य अधिकारी ने उनका नाम नहीं लिया था। लेकिन रिपोर्ट्स में सरफराज के नाम का जिक्र था। माना जा रहा है कि इसी घटनाक्रम को देखते हुए मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम में मौका देने की वकालत नहीं की और उन्हें टीम से बाहर रखा। हालांकि इस दौरे पर वापसी के उन्होंने काफी काफी मेहनत की थी।
ये भी पढ़ें- LIVE कैमरे पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, सरेआम बकी गाली, VIDEO वायरल
टीम में वापसी के लिए सरफराज खान ने घटाया था वजन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली हार और फिर आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाने के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने फिटनेस पर जमकर ध्यान दिया। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी ने करीब 10 किलो वजन घटाया था, ताकि उन्हें टीम में वापसी का मौका मिल सके। लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें सिर्फ इंडिया ए टीम के साथ ही इंग्लैंड भेजा था। इसके बाद मुख्य टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इंग्लैंड ए के खिलाफ सरफराज खान ने किया शानदार परफॉर्म
इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार पारी खेली। दूसरे मैच में उनके बल्ले से 92 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी। वो भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बना चुके हैं।
इस दौरान खिलाड़ी ने 1 शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। लेकिन अब उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार है। देखना होगा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी नाराजगी भुलाकर उन्हें आगामी सीरीज में मौका देते हैं या नहीं?
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर