कोच गंभीर को टी20 सीरीज के लिए रातोंरात याद आए ये 8 खिलाड़ी, सभी को भारत से भेजा ऑस्ट्रेलिया के लिए बुलावा

Published - 26 Oct 2025, 02:49 PM | Updated - 26 Oct 2025, 02:54 PM

Gautam Gambhir

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। अब पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 8 नए खिलाड़ियों को भारत से ऑस्ट्रेलिया बुलाया है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत से ऑस्ट्रेलिया आखिर किन 8 खिलाड़ियों को T20 सीरीज के लिए बुलाया है चलिए आपको विस्तार से उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से 5 मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस T20 सीरीज के लिए भारत के कुछ नए खिलाड़ियों को भारत से ऑस्ट्रेलिया रातों-रात गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बुलवाया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी थे जो T20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया बुलवाया है जो T20 टीम का हिस्सा थे। टीम के खिलाड़ी पहुंच भी गए हैं. चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज से 5 टी20 मैचों के लिए भारत के 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, सूर्या (कप्तान), हार्दिक, संजू, रिंकू, चक्रवर्ती...

इन 8 खिलाड़ियों को Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया बुलवाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच कैनबरा में खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 8 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया बुलाया है। इन 8 खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव,वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह शामिल है। इन सभी आठ खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया बुला लिया है।

अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर यह चार खिलाड़ी भारत की वनडे टीम का भी हिस्सा थे और T20 टीम में भी इन्हें जगह मिली है। इसलिए यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में ही रुकेंगे। जो खिलाड़ी सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा थे वह वापस से भारत लौटेंगे।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत के T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुमार यादव भी वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे वह सिर्फ T20 सीरीज खेलने आए हुए हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने एक भी T20 सीरीज नहीं हारी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W..इंग्लैंड के बॉलर्स का कहर, साउथ अफ्रीका की पूरी टीम बिखरी, 7 बल्लेबाज़ 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए

Tagged:

Gautam Gambhir abhishek sharma jasprit bumrah ind vs aus cricket news

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होनी है।