इस खिलाड़ी से फिर निकाली कोच गंभीर ने अपनी भड़ास, अफ्रीका टेस्ट सीरीज से रातोंरात करा दी टीम से छुट्टी
Published - 13 Nov 2025, 05:00 PM | Updated - 13 Nov 2025, 05:05 PM
Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ होने जा रहा हैं , सीरीज का पहला टेस्ट कल यानि 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के कैंप से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सीरीज शुरू होने के कुछ घंटों पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
बताया जा रहा है कि आखिरी पल में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता टेस्ट से पहले एक खिलाड़ी को अचानक टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया, और हैरानी की बात यह है कि उसी खिलाड़ी को तुरंत दूसरी टीम में नई जिम्मेदारी भी सौंप दी गई।
इस अनपेक्षित बदलाव ने न सिर्फ फैंस को चौंका दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया गया। कौन है यह खिलाड़ी और उसके साथ ऐसा क्यों हुआ आइये जानते हैं।
आखिरी वक्त में कोच Gautam Gambhir ने टीम में किया बड़ा बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने शुक्रवार (14 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से ठीक पहले एक महत्वपूर्ण फैसला लिया। टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को टेस्ट स्क्वाड से रिलीज कर दिया है।
उन्हें राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारत ए टीम में स्थान दिया गया है। भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच सीमित ओवरों की यह श्रृंखला 13 नवंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगी। तीन मैचों की आगामी वनडे सीरीज में तिलक वर्मा भारत ए टीम की कमान संभालेंगे।
कोलकाता टेस्ट से पहले नितीश रेड्डी की इस टीम में हुई एंट्री
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने नितीश कुमार रेड्डी को अस्थायी रूप से स्क्वाड से रिलीज़ कर भारत ए टीम के साथ जुड़ने के लिए भेज दिया है।
बीसीसीआई के अनुसार, रेड्डी 13 से 19 नवंबर तक राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे और उसके बाद 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दोबारा सीनियर टीम में लौट आएंगे।
यह निर्णय उन्हें लाल गेंद प्रारूप में वापसी से पहले सीमित ओवरों के मुकाबलों में जरूरी मैच अभ्यास दिलाने के उद्देश्य से लिया गया है। एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स की चोट से बाहर हुए रेड्डी अब पूरी तरह फिट हैं और मैदान पर दोबारा उतरने के लिए तैयार हैं।
पहले टेस्ट में ये खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज होगा शामिल
भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने बताया है कि कोलकाता टेस्ट में ध्रुव जुरेल को एक बतौर बल्लेबाज के रूप में खिलाया जाएगा, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभालेंगे।
उनके अनुसार, यह संयोजन टीम की बल्लेबाजी को अधिक गहराई और लचीलापन प्रदान करेगा, खासकर तब जब रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के भी अंतिम ग्यारह में शामिल होने की संभावना है।
टेन डोएशेट ने कहा कि जुरेल पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन लय में रहे हैं और बैंगलोर में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ लगाए गए उनके दो शानदार शतकों ने उन्हें चयन के लिए बेहद मजबूत विकल्प बना दिया है।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि टीम के मौजूदा संतुलन को देखते हुए जुरेल और पंत दोनों का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। जुरेल की फॉर्म और लगातार निखरती बल्लेबाजी उन्हें पहले टेस्ट के लिए प्रमुख दावेदार बनाती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का अपडेटेड स्क्वाड : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप