गंभीर का बड़ा ऐलान! कोच बनते ही हार्दिक-पंत-केएल नहीं श्रीलंका दौरे पर संजू सैमसन को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
coach Gautam Gambhir not Hardik-Pant-KL but handed over this big responsibility to Sanju Samson on Sri Lanka tour

भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को अक्सर टीम इंडिया में एंट्री पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। साल 2015 में डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी अब तक टीम में अपनी जगह नहीं पक्की कर पाया है। ऋषभ पंत और केएल राहुल को उनसे पहले तरजीह दी जाती है।

लेकिन गौतम गंभीर के भारतीय टीम के हेड कोच बनते ही संजू सैमसन (Sanju Samson) की किस्मत चमक गई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर गौतम गंभीर और बीसीसीआई संजू सैमसन को बड़ी जिम्मेदारी देंगे। 

गंभीर के कोच बनते ही चमकी Sanju Samson की किस्मत

  • जुलाई के अंत से भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत होने वाली है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के दौरे के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि 28 जुलाई से दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज का आगाज हो सकता है।
  • भारत और श्रीलंका का तीन टी20 मैच में एक-दूसरे का आमना-सामना होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की अनाउंसमेंट कर सकती है।
  • रिपोर्ट्स की माने तो इस हफ्ते के आखिरी तक भारतीय बोर्ड टीम का ऐलान कर देगी। लेकिन इससे पहले टी20 टीम को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।
  • खासकर संजू सैमसन को लेकर जिन्हें नए हेड कोच बड़ी जिम्मेदारी देने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Sanju Samson को मिली बड़ी जिम्मेदारी!

  • रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद बीसीसीआई ने इस फॉर्मेट के लिए कप्तान नियुक्त नहीं किया है। ऐसे में फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि किसको टी20 टीम की कमान सौंपी जाएगी।
  • इस बीच बड़ी खबर आई है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उप-कप्तान चुना जा सकता है।
  • दरअसल, इस समय भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम के उप-कप्तान की भूमिका अदा कर रहे हैं। ऐसे में में कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर उन्हें श्रीलंका दौरे पर भी ये जिम्मेदारी टी20 फॉर्मेट में सौंप सकते हैं।

श्रीलंका दौरे पर होगी हार्दिक पंड्या की वापसी?

  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे सीनियर प्लेयर को जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था, जिसकी वजह से हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी पांच मैच की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि, अब श्रीलंका दौरे पर इन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
  • यदि हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ चुना जाता है तो उन्हें कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रोहित शर्मा के बाद उन्हें टी20 टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इसकी घोषणा नहीं की है कि टी20 टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका कौन निभाएगा।

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स: गिल के इस सतरंज वाली चाल में फंसी ज़िम्बाब्वे, दूसरा कोहली बना मैच विनर, तीसरे टी20 में 23 रन जीत भारत ने बनाई 2-1 की बढ़त

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेते ही हार्दिक नहीं बल्कि इस बड़े दुश्मन की खुल चुकी है लॉटरी, टीम इंडिया में अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी

Gautam Gambhir indian cricket team kl rahul Sanju Samson rishabh pant IND vs SL