चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोच गौतम गंभीर ने कर दी इस खिलाड़ी को ना चुनने की भूल, पूरे टूर्नामेंट में खलेगी अब कमी
Published - 23 Jan 2025, 07:42 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: टीम इंडिया की निगाहें इस समय चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी हुई है. क्योंकि, भारते आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. उसके बाद से इस प्रारूप में सूखा खत्न नहीं हुई है. लेकिन, बीसीसीआई ने बड़ी उम्मीदों के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया था ताकि भारतीय टीम उनकी कप्तानी में नए आयामो को छू सके।
लेकिन, इसकी संभावना कम दिख रही है. क्योंकि, टीम के सीनियर खिलाड़ी आउट आफ फॉर्म दिख रहे हैं. जबकि कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं. ऐसे में एक गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल नहीं करते एक तरह से अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी....
गंभीर ने इस मैच विनर खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में ना शामिल कर की गलती
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/23/dxV3od2vRvwUiSkUWsW6.png)
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसमें प्रोपर स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को चुना गया है. जिन्होंने इंजरी की वजह से लंबे समय से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में पुरी तरह लय में नजर आएंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है.
लेकिन, किसी खिलाड़ी के लिए वापसी करना आसान नहीं होता है. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को वरूण चक्रवर्ती को शामिल करना चाहिए. वरूण के पास काफी वैरिएशन है. उन्हें पढ़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. उनकी हाल की फॉर्म काफी शानदार है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल नहीं किया जाना हर किसी की समझ से परे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में वरूण चक्रवर्ती साबित हो सकते थे तुरूप का इक्का
वरूण चक्रवर्ती लेग स्पिनर गेंदबाज है. वह गेंज को मूव कराने में कलाई को बखूबी इस्तेमाल करते हैं. यह वजह कि कि उन्हें पिटाने में वैरिएशन की भर मार है. चक्रवर्ती 6 की 6 गेंदों को अलग प्रकार से कराने का माद्दा रखते हैं. जिसकी वजह से उनकी गेंदबाजी को पढ़पाना किसी भी बल्लेबाज को लिए चुनौतीपूर्ण रहता है. उन्होंने साल 2021 के बाद टी20 प्रारू में वापसी की. जिसके बाद से उनका विकेट लेने का सिलसिला जारी है. अगर, कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल करते तो वरूण चक्रवर्ती टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते थे.
वरूण चक्रवर्ती का हालियां प्रदर्शन है शानदार, झटके 21 विकेट
वरूण चक्रवर्ती को हलके में नहीं लिया जा सकता है. घरेलू क्रिकेट के साथ साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार बॉलिंग की है. उन्होंने बीती रात इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर्स में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. बता दें कि पिछले साल वरूण चक्रवर्ती टी20 प्रारूप में 7 मैच खेले और 17 विकेट लिए. इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 1 मैच खेले. जिसमें 3 विकेट चटका दिए. जिस तरह से उनका हालिया प्रदर्शन देखने को मिल रहा है उसे देख गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के 15 सदस्यीय दल में ना चुने जाने का अफसोस हो रहा होगा.
यह भी पढ़े: भारत को मिला मोहम्मद शमी का घातक रिप्लेसमेंट, हर ओवर में चटकाता है विकेट, रोहित-रहाणे भी टेक चुके हैं घुटने