रायपुर की हार के बाद कोच गंभीर का फूटा गुस्सा, तीसरे ODI मैच से इन 3 खिलाड़ियों को निकाल रहे बाहर

Published - 05 Dec 2025, 09:49 AM | Updated - 05 Dec 2025, 09:50 AM

Gautam Gambhir

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच रायपुर के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 358 रन बनाने के बावजूद भारतीय गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी के चलते टीम मुकाबला हार गई, जिससे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी ज्यादा नाराज है।

अब तीसरे वनडे मुकाबला में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन तीन खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

रायपुर वनडे की हार के बाद फूटा Gautam Gambhir का गुस्सा

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शतक जड़े, लेकिन उनका शतक बेकार गया और ऐडन मार्करम का शतक दक्षिण अफ्रीका की टीम को मैच जीता गया। भारत की हार के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं, और अब वह तीसरे और अहम वनडे मुकाबले से पहले टीम से तीन खिलाड़ियों की छुट्टी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: AS-W vs HB-W 37th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

विशाखापट्टनम वनडे मुकाबले से होगी इन तीन खिलाड़ियों की छुट्टी

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर (Gautam Gambhir) तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इन तीन खिलाड़ियों में वॉशिंगटन सुंदर, रविन्द्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल हो सकता है।

भारतीय टीम के इन तीन खिलाड़ियों की बात की जाए तो रविन्द्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्ण ने रायपुर वनडे मुकाबले में बेहद खराब गेंदबाजी की थी। प्रसिद्ध कृष्णा ने 8.2 ओवर की गेंदबाजी में 85 रन खर्च किए थे उनके इकोनामी भी 10 से ऊपर की थी। इसके अलावा रविन्द्र जडेजा ने भी 7 ओवर में 41 रन खर्च किए और एक भी सफलता हासिल नहीं की ।

वहीं अगर वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो दोनों मुकाबले में सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका मिला, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन तीनों खिलाड़ियों का पत्ता फाइनल वनडे मुकाबले से काट सकते हैं।

इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

अब अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो अंतिम वनडे मुकाबले में इन तीन खिलाड़ियों के स्थान पर भारतीय टीम वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह दे सकती है। वहीं बल्लेबाजी में तिलक वर्मा, और ऋषभ पंत को भी प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम ने दोनों वनडे मुकाबले में अंतिम 10 ओवर में बेहद कम रन बनाए हैं इसी वजह से भारतीय टीम बल्लेबाजी को बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने बदला अपना कप्तान, शाहरुख खान के जिगर के टुकड़े को सौंपी कमान

CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

28 वनडे

206 वनडे