दूसरे टी20 की हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों पर फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, धर्मशाला टी20 से कर रहे ड्रॉप

Published - 13 Dec 2025, 09:13 AM | Updated - 13 Dec 2025, 09:14 AM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir :भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 51 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की धमाकेदार 90 रन की पारी के दम पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 162 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से तिलक वर्मा सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे, जिन्होंने 34 गेंदों पर 62 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा।

अब सीरीज में तीन टी20 मुकाबले शेष हैं, और ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ खिलाड़ियों के निरंतर खराब प्रदर्शन से नाखुश नज़र आये और माना जा रहा है कि धर्मशाला में होने वाले अगले टी20 से तीन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन हो सकते हैं ये तीन खिलाड़ी?

दूसरे टी20 की हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों पर फूटा कोच Gautam Gambhir का गुस्सा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मिली 51 रनों की हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी निराश नजर आए।

इस मैच में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों उपकप्तान शुभमन गिल, अक्षर पटेल और शिवम दुबे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके कारण गंभीर उनसे नाखुश दिखाई दिए। ये तीनों खिलाड़ी टीम की हार की प्रमुख वजह माने जा रहे हैं।

शुभमन गिल समेत इन दो खिलाड़ियों को कर सकते हैं ड्रॉप

भारतीय टी 20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल पहले टी20 में फ्लॉप रहे थे और दूसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन और खराब रहा, जहां वे बिना खाता खोले आउट हो गए। नंबर तीन पर भेजे गए अक्षर पटेल भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 21 गेंदों पर सिर्फ 21 रन बनाए और गेंदबाजी में भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने तीन ओवर में 27 रन खर्च किए और सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए।

शिवम दुबे का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। उन्होंने गेंदबाजी में दो ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। बल्लेबाजी करते हुए भी वह केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इन तीनों खिलाड़ियों के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) धर्मशाला में होने वाले अगले टी20 मैच के लिए इन्हें ड्रॉप करने का फैसला कर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

तीसरे टी20 मुकाबले में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम संयोजन में बदलाव कर सकते हैं। शुभमन गिल, अक्षर पटेल और शिवम दुबे की जगह जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, उनमें संजू सैमसन, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

संजू सैमसन को बतौर ओपनर उतारा जा सकता है, क्योंकि टी20 फॉर्मेट में उनके शीर्ष क्रम के आंकड़े काफी प्रभावशाली रहे हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग को मजबूती देने के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर को एक ऑलराउंड विकल्प के रूप में मौका दिया जा सकता है, जो टीम को दोनों विभागों में संतुलन प्रदान कर सकते हैं। इन तीन खिलाड़ियों के आने से टीम इंडिया तीसरे टी20 में अधिक मजबूत और संतुलित दिखाई दे सकती है।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक(कप्तान), अक्षर(उपकप्तान), अभिषेक, जायसवाल, ईशान...

Tagged:

team india Gautam Gambhir IND VS SA Shubman Gil
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

दक्षिण अफ्रीका

14 दिसंबर , धर्मशाला
GET IT ON Google Play