राहुल द्रविड़ के चहेते के साथ कोच गंभीर कर रहे सौतेला व्यवहार, अब तक एक बार भी टीम में नहीं दिया मौका
Published - 09 Dec 2025, 04:10 PM | Updated - 09 Dec 2025, 04:13 PM
Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के चहेते खिलाड़ी माने जाने वाले एक प्लेयर के साथ वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर सौतेले जैसा व्यवहार करने में लगे हुए। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद कोच गंभीर एक ऐसे प्लेयर्स को टीम इंडिया से बाहर रखे हुए हैं, जिसे भारत की प्लेइंग इलेवन में खेलना चाहिए, लेकिन गंभीर अपनी मनमर्जी चलाते हुए उसे बाहर रखे हुए।
चौंकाने वाली बात यह है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं, जिसके बाद क्रिकेट जगत में हंगामा भी मच चुका है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी, जिसके साथ गंभीर कर रहे हैं सौतेला व्यवहार।
राहुल द्रविड़ ने दिया था डेब्यू का मौका
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान हैं। सरफराज ने फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था, लेकिन वह अब तक भारत के लिए केवल 6 टेस्ट मैच ही खेल सके हैं, जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं।
सरफराज खान भारत के लिए एक शतक और तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। सरफराज ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट नंवबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उनका टीम इंडिया में आखिरी चयन बॉर्डर गावस्कर के ट्रॉफी के लिए किया गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
Gautam Gambhir लगा चुके हैं सरफराज पर गंभीर आरोप!
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवाकर वापस स्वदेश लौटे थे, उसके बाद उन्होंने सरफराज खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया में भारत की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने मुंबई में एक समीक्षा बैठक आयोजित की थी, जिसमें उस समय के तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।
उस समय प्रकाशित हुई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बैठक में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आरोप लगाया था कि सरफराज खान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय ड्रेसिंग रूम की खबरों को लीक कर रहे थे। हालांकि, गौर करने वाली बात यह भी है कि समीक्षा बैठक में सरफराज खान मौजूद नहीं थे, लेकिन फिर भी समीक्षा बैठक में हुई चर्चा लीक हो गई थी।
साथ ही ये भी खबरें आई थी कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कोच गंभीर खिलाड़ियों पर गुस्सा हुए थे और गंभीर ने बीसीसीआई को कहा था कि इस बात को भी लीक करने में सरफराज खान का ही हाथ था। हालांकि, कभी गंभीर (Gautam Gambhir) ने सामने से आकर सरफराज खान को लेकर कुछ नहीं कहा और न ही बीसीसीआई ने कभी इसको लेकर कोई बयान साझा किया।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गंभीर-अजीत की बढ़ी टेंशन, 3 खिलाड़ी हुए बाहर, 3 महीनों के लिए बाहर
गंभीर के कार्यकाल में खेलना मुश्किल
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान को भारतीय घरेलू क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन भी कहा जाता है, क्योंकि वह अब तक 60 प्रथम श्रेणी मैचों की 90 पारियों में 63.15 की औसत के साथ कुल 4863 रन बना चुके हैं, जिसमें 16 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है।
इन शानदार आंकड़ों के बावजूद सरफराज को दोबारा टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है और 28 वर्ष को हो चुके सरफराज को गौतम गंभीर के हेड कोच होते हुए शायद ही कभी दोबारा टीम इंडिया में खेलने का मौका मिले।
गंभीर के द्वारा सरफराज पर इतने गंभीर आरोप लगाने के बाद हेड कोच गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें दोबारा टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं करेंगे। जबकि उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी शानदार चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका मिलना बेहद मुश्किल है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर