अपने इन 2 लाडलों से एशिया कप में ओपनिंग करवाने को तैयार हुए कोच गंभीर, कप्तान सूर्या ने भी दी मंजूरी
Published - 08 Sep 2025, 05:46 PM | Updated - 08 Sep 2025, 05:52 PM

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगा. उससे पहले ओपनिंग पेयर को लेकर काफी गर्म महौल बना हुआ कि वो 2 कौन से खिलाड़ी होंगे जो ओपनर की भूमिका निभाएंगे.
इस सवाल का जवाब कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ढूंढ निकाला है वो अपने इन 2 चहेते खिलड़ियों को सालमी बल्लेबाज के रूप में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उतार सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?
Suryakumar Yadav इन 2 खिलाड़ियों से करवाएंगे ओपन!
अजीत अगरकर ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम काफी तगड़ी चुनी है. 15 सदस्यीय टीम में सभी खिलाड़ी मैच विनर है जो किसी भी कंडीशन में भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल सकते हैं. मगर एशिया कप शुरु होने से पहले एक सवाल जो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के मन में चल रहा है कि रोहित शर्मा के चले जाने के बाद भारत का एशिया कप में ओपनिंग पेयर कैसा होगा ?
दरसअसल, सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुना गया है. मौजूदा स्क्वाड में ओपनिंग के लिए 3 बड़े दावेदार है. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और शुभमन गिल. ये तीनों खिलाड़ी नई गेंद से पारी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह सक्षम है.
हालांकि टी20 प्रारूप से गिल के बाहर रहने पर संजू और अभिषेक ओपन कर रहे थ, सुत्रों की माने तो कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) गिल-अभिषेक शर्मा की जोड़ी को हरी झंड़ी दिखा सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को ओपनिंग के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
अभिषेक शर्मा टी20 में जड़ चुके हैं 2 शतक
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. उन्हें आक्रमाक अंदाज में बैटिंग करना पसंदा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए टी20 प्रारूप में 17 मैचों की 16 पारियों में 33.43 की औसत से 535 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 धमाकेदार शतक देखने को मिल चुके हैं. पहला शतक उन्होने डेब्यू सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2024 में लगाया था.
जबकि दूसरा शतक इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था. बतौर ओपनर 13 मैचों में करीब 40 की औसत से 500 से अधिक रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) की कप्तानी में काफी मैच खेल चुके हैं ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कप्तान का भरोसा कायम रखते हुए भारत को धाकड़ शुरुआत दिलाना चाहेंगे.
शुभमन गिल के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर टीम इंंडिया की बड़ी जिम्मेदारी है. वह 6 साल से भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान हर अच्छे बुरे फेस का सामना किया है.
चनयर्ताओं ने उनकी इसलिए टीम टी20 प्रारूप में वापसी कराई है ताकि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाए. शुभमन गिल ने भारत के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं. भारत के लिए तीनों प्रारूप में नई बॉल से पारी का आगाज करने का अनुभव रखते हैं.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 में पहली बार देखने को मिलेगा ऐसा अनोखा नजारा, पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी बने कप्तान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर