लॉर्ड्स टेस्ट के बीच अपने तुरुप के इक्के को तैयार कर रहे कोच गौतम गंभीर, इस फ्लॉप खिलाड़ी की चढ़ाएंगे बलि
Published - 12 Jul 2025, 11:21 AM | Updated - 12 Jul 2025, 11:44 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir : लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक ऐसे खिलाड़ी पर विश्वास दिखाया जो लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहा है.
मगर, उस खिलाड़ी ने कप्तान ही नहीं बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भी दिल तोड़ दिया. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के दौरान कोच उस खिलाड़ी को बाहर कर अपने करीबी को आगामी मैचों में शामिल करने की योजना बना सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन है वो स्टार प्लेयर?
इस खिलाड़ी पर गिर सकती है Gautam Gambhir की गाज
इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लार्ड्स में तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लिश टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए. वहीं जवाब में बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया (Team India) ने 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. इस दौरान तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए करूण नायर ने एक बार फिर निराश किया. नायर ने 62 गेंदों का सामना किया और 40 रन बनाकर आउट हो गए.
ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने सेट होने के बाद अपना विकेट गंवाया हो. इससे पहले भी उन्होंने अपनी बैटिंग से निराश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की करूण नायर पर गाज गिर सकती है. उन्हें आगामी 2 टेस्ट मैच जो एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर और केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाना है. इन दोनों टेस्ट से नायर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
करूण नायर 5 पारियों में नहीं लगा सके एक भी अर्धशतक
भारतीय बल्लेबाज करूण नायर (Karun Nair) ने घरेलू सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी. उनके बल्ले से 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 9 शतक देखने को मिले, जिसके बाद उन्हें चैंपियन ट्रॉफी 2025 में शामिल नहीं किया गया. जिसकी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर सवाल उठे थे. लेकिन जब नायर को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया तो उनके बल्ले से रन नहीं निकले.
बता दें कि शुभमन गिल की कप्तानी में शुरुआती तीनों मैचों में शामिल किया गया है. जिनकी 5 पारियों में उनके बल्ले से कोई अर्धशतक देखने को नहीं मिला है. नायर ने पहले टेस्ट में डक, 20 और दूसरे टेस्ट में 31 और 26 रन बनाए. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 40 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए और ऐसे मुश्किल समय में, जब भारत को उस परिस्थिति में जब सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी.
Gautam Gambhir बचे 2 टेस्ट में नायर की जगह इस बल्लेबाज पर खेल सकते हैं दांव
टीम इंडिया को एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर और केनिंग्टन ओवल, लंदन में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बचे 2 टेस्ट खेलने हैं. इन दोनों टेस्ट मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को वापसी की कॉल दे सकते हैं.
उन्हें लीड्स में खेले गए पहले मैच में डेब्यू का मौका मिला था. लेकिन, साई सुदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज अपने अंदाज में नहीं कर सके. मगर, इस खिलाड़ी में प्रतिभा है कि उन्हें दोबारा वापसी का चांस मिलता है तो रैड बॉल क्रिकेट में धमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : श्रीलंका T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तय, दुबे-रिंकू-बिश्नोई ड्रॉप, तो रेड्डी-ईशान-अय्यर-कुलदीप की एंट्री
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर