इस खिलाड़ी के करियर को तबाह करने पर तुले कोच गंभीर, इंग्लैंड दौरे के बाद फिर दिखाएंगे टीम इंडिया से बाहर का रास्ता

Published - 29 Jul 2025, 06:15 AM | Updated - 29 Jul 2025, 10:51 AM

इस खिलाड़ी के करियर पर तबाह करने पर तुले कोच Gautam Gambhir, इंग्लैंड दौरे के बाद फिर दिखाएंगे टीम इंडिया से बाहर का रास्ता

Gautam Gambhir : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अभी 1 टेस्ट बाकी है. इस सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम मैनेचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही. वहीं आखिरी टेस्ट 31 जुलाई को ओवल में खेला जाएगा. ऐसे में एक खिलाड़ी के 5वें टेस्ट में भी खेलने के आसार बनते नहीं दिख रहे हैं.

वह खिलाड़ी इंग्लैड दौरे पर सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह जाएगा. मानों जैसे हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उस होनहार खिलाड़ी को मौका ना देने की खसम खा रखी हो. आइए आपको बताते हैं उस टैलेंटेड प्लेयर के बारे में...

Gautam Gambhir के काल में ये खिलाड़ी इंग्लैंड में बना दर्शक

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज अजीत अगरकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अमिन्यु ईश्ररन को स्क्वाड में शामिल किया, लेकिन, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में इस खिलाड़ी को इंग्लैंड में अभी तक खेले गए 1 भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है.

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) इस पूरे दौरे पर बेंच गर्म करते हुए नजर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनका ओवल टेस्ट में भी खेल पाना मुश्किल लग रहा है. ऋषभ पंत के रूल्ड आउट हो जाने के बाद कीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में चुना जा सकता है. जबकि मध्य क्रम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साई सुदर्शन को मौका दिया है .सुदर्शन 2 टेस्ट मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं. 2 बार गोल्डन डक का शिकार हुए.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर ने नहीं दिया था डेब्यू का मौका

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं.घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. यह दूसरा मौका है जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में उन्हें भारत के टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वाड में शामिल किया गया था.

अभिमन्यु ईश्वरन वर्तमान में भारत के घरेलू क्रिकेट में एक बेहद सफल टॉप‑ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, जिनकी कुल First‑Class औसत लगभग 48.9 है, हाल के वर्षों में उनका फॉर्म काफी शानदार रहा है उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आंकड़े है.बता दें कि उन्होंने 103 मैच खेले हैं. जिनकी 177 पारियों में 7841 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्द्धशतक भी देखने को मिले हैं. घरेलू क्रिकेट में इतना सब कुछ करने के बाद भी अभिमन्यु ईश्वरन को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में अपने डेब्यू का इंतजार करना पड़ रहा है.

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir Abhimanyu Easwaran IND vs ENG 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर