इस खिलाड़ी से ना जाने किस जन्म की दुश्मनी निकाल रहे कोच गंभीर, शानदार फॉर्म में होने के बावजूद इलेवन में नहीं दे रहे मौका

Published - 11 Dec 2025, 11:18 AM | Updated - 11 Dec 2025, 11:20 AM

Gautam Gambhir 32

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। श्रृंखला का पहला मैच कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 101 रन की विशालकाय जीत हासिल की थी। इसके बाद कारवां न्यू चंडीगढ़ पहुंच चुका है, जहां पर सूर्या एंड कंपनी श्रृंखला की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।

लेकिन, इस स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जो कि काफी शानदार फॉर्म में चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उसे प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि रन बनाने के बाद भी कोच गंभीर फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं, लेकिन इसे सिर्फ बेंच पर बैठाकर रखा हुआ है।

Gautam Gambhir नहीं दे रहे प्लेइंग इलेवन में मौका

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। संजू भारत की टी20 टीम के स्क्वाड में शामिल जरूर हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का चांस नहीं मिल रहा है।

संजू को पहले शुभमन गिल के ओपनिंग का स्थान खाली करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो मैच खिलाने के बाद ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था और उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका दिया गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जितेश भी अभी तक इस स्थान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

SMAT 2025 में किया धमाकेदार प्रदर्शन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। संजू ने केरल के लिए खेलते हुए 6 पारियों में 58.25 की दमदार औसत के साथ 233 रन बनाए थे। इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 137.86 का था और उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं।

लेकिन इसके बाद भी कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। जबकि उनका फॉर्म शानदार चल रहा है। वहीं, गंभीर ने संजू के ओपनिंग स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया है, जिन्होंने इस साल एक भी बार पचास का आंकड़ा पार नहीं किया है, लेकिन बार-बार लगातार उनको मौके मिल रहे हैं।

धर्मशाला में होने वाले तीसरे टी20 के लिए भारत अपडेटेड टीम इंडिया का ऐलान, संजू, सुंदर, हर्षित, कुलदीप....

संजू-शुभमन में कौन बेहतर?

शुभमन गिल के टी20 टीम में आने से पहले संजू सैमसन बतौर सलामी बल्लेबाज खेला करते थे। उन्होंने इस साल भारत के लिए कुल 10 पारियों में 185 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, इसमें अधिकांश बार संजू को अपने बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल करना पड़ा है।

वहीं, शुभमन गिल ने टी20 स्क्वाड में वापसी के बाद से कुल 13 पारियों में 263 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। जबकि शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें मौके पर मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर आ रहा है, उसको बेंच पर बैठना पड़ रहा है।

जानें क्यों कोच गंभीर कुलदीप से निकाल रहे दुश्मनी, दुनिया का नंबर-1 स्पिनर होने के बावजूद नहीं दे रहे प्लेइंग XI में जगह

Tagged:

team india Gautam Gambhir india vs south africa cricket news
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

233 रन।

13 मैच।