ओवल टेस्ट में इतिहास रचने को बेताब कोच गंभीर, प्लेइंग 11 में 4 बदलाव के साथ मैदान पर उतरने को टीम इंडिया तैयार
Published - 28 Jul 2025, 10:32 AM | Updated - 28 Jul 2025, 10:39 AM

Oval Test : टीम इंडिया मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराकर सीरीज बचाने में सफल रही. इसमें सबसे बड़ी भूमिका शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की रही. तीनों खिलाड़ियों के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. वहीं अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ओवल (Oval Test) में खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑफिशियली रूप से बाहर हो चुके हैं.
उनके रिप्लेसमेंट के रूप में नारायण जगदीशन को स्क्वाड में जोड़ लिया गया है. दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पांचवे टेस्ट (Oval Test) की प्लेइंग-11 में 1 या 2 नहीं बल्कि 4 बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. आइए ओवल टेस्ट से पहले भारत की एकादश पर एक नजर डाल लेते हैं.
Oval Test : ऋषभ पंत की जगह लेंगे ध्रुव जुरेल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में चोटिल हो गए थे. स्कैन कराए जाने के बाद पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 27 जुलाई की देर एक्स पर पोस्ट जारी कर इस बात का ऐलान कर दिया कि ऋषभ पंत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. अब वह 31 जुलाई को खेले जाने वाले ओवल टेस्ट (Oval Test) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
ऐसे में ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. इस दौरान अच्छी लय में नजर आए थे. अब इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ अपना जलवा दिखाने का पूरा मौका होगा.
जसप्रीत बुमराह को रेस्ट, अर्शदीप सिंह का डेब्यू तय!
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ओवल टेस्ट (Oval Test) में वर्कलोड मैनेज किया जा सकता है. उन्हें पांचवें टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. सीरीज शुरु होने से पहले हेड कोच प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि था कि बुमराह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे. बुमराह अपने 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. हालांकि, उन्हें मैनटेस्टर टेस्ट में रेस्ट देकर ओवल टेस्ट में शामिल किए जाने की रिपोर्ट सामने आई थी.
लेकिन, अभ्यास के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए थे और बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट का हिस्सा बनना पड़ा. ऐसे में अब पांचवे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जा सकता और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेब्यू करने का मौका दिया सकता है. अर्शदीप इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्हें यहां डोमेस्टिक में गेंदबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव है. उनसे उम्मीद होगी कि अगर टेस्ट (Oval Test) में मौका मिलता है तो भारत को विकेट निकालकर दें.
कुलदीप यादव और अकाशदीप हो सकती है वापसी !
टेस्ट (Oval Test) की प्लेइंग-11 में आखिरी 2 बदलावअंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर के रूप में देखने को मिल सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जबकि चोटिल आकाशदीप की वापसी हो सकती है. अंशुल कम्बोज को इंग्लैंड इसलिए बुलाया गया था कि अर्शदीप और आकाशदीप दोनों ही खिलाड़ी चोटिल थे और मैनचेस्टर टेस्ट खेलने की स्थिति में नहीं थे.
लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ट (Oval Test) में दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे. ऐसे में आकाश दीप की वापसी होगी को अंशुल कम्बोज को बाहर बैठना पड़ सकता है. जबकि कप्तान 4 टेस्ट से बेंच गर्म कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को चांस दें सकते हैं.
Oval Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अकाशदीप, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर