कोच गंभीर की चल रही फुल मनमानी, पहले टेस्ट में फ्लॉप होने बावजूद अपने चहेते को दिल्ली में भी दे रहे मौका
Published - 09 Oct 2025, 04:22 PM | Updated - 09 Oct 2025, 04:26 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत जमकर तैयारी कर रहा है। पहले टेस्ट में भारत ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज को हराते हुए सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली है।
अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने एक चहेते खिलाड़ी को दिल्ली टेस्ट में एक बार फिर से मौका दे सकते हैं। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच कब खेला जाना है दूसरा टेस्ट?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाना है। पहला टेस्ट काफी कम समय में ही खत्म हो गया था. क्योंकि पहले भारत की गेंदबाजी उसके बाद बल्लेबाजी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को पस्त कर दिया और बड़ी आसानी से हरा दिया।
अब दिल्ली के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने एक चहेते खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के बावजूद मौका दे सकते हैं। क्योंकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में असिस्टेंट कोच का बयान देखकर ऐसा ही लग रहा है।
फ्लॉप होने के बावजूद अपने चहेते को दूसरे टेस्ट में मौका दे सकते हैं Gautam Gambhir
भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
नीतीश कुमार रेड्डी ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन खर्च किए थे और कोई भी सफलता हासिल नहीं की थी। जिस मुकाबले में टीम के लगभग सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किये वहां पर नीतीश कुमार रेड्डी विकेट हासिल करने में नाकामयाब हुए थे। लेकिन इस खराब प्रदर्शन के बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका दे सकते हैं।
नीतीश को लेकर असिस्टेंट कोच ने दिया बड़ा बयान
दरअसल दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोशाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर असिस्टेंट कोच ने कहा कि " मुझे नहीं लगता है कि हम टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करेंगे। हमारे मध्यम अवधि के उद्देश्यों में से एक यह है कि भारत के लिए एक सीमर ऑलराउंडर तैयार किया जाए। यह बहुत जरूरी है कि जब हम विदेशी दौरों पर जाएं तो हमारे पास विकल्प के तौर पर वो मौजूद हों।
असिस्टेंट कोच के बयान को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम बदलने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी को दूसरे टेस्ट में भी मौका मिल सकता है।