कोच गंभीर ने कर लिया अपना अंतिम फैसला, अब नहीं सुन रहे किसी की बात, पाकिस्तान के खिलाफ 3 नए खिलाड़ियों को दे रहे डेब्यू
Published - 13 Sep 2025, 05:38 PM | Updated - 13 Sep 2025, 05:39 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात की टीम को 9 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की है। यूएई के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले तहलका मचाया, तो बल्लेबाजों ने 5 ओवर होने से पहले ही टीम मैच जीत लिया।
अब टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच में जीत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर प्लान बना रहे हैं। लेकिन अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस मैच में तीन प्लेयर्स को डेब्यू कराने की प्लानिंग कर ली है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम के तीन खिलाड़ी डेब्यू के लिए तैयार हैं। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? जानिए...
अभिषेक शर्मा
पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है। वो पहली बार टीम इंडिया के साथ एशिया कप का हिस्सा हैं। अभिषेक ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, वो पाकिस्तान के खिलाफ इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग ले चुके हैं। जहां पर बल्लेबाज ने 22 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी।
लेकिन फिर सूफियान मुकीम ने उन्हें आउट कर दिया था। इसके बाद सूफियान मुकीम ने अभिषेक का बाहर जाने का इशारा भी किया था। जिसपर दोनों खिलाड़ियों के बीच में अनबन भी हुई थी, जिसपर अंपायर्स ने बीच बचाव किया था।
अब एशिया कप में 14 सितंबर को दोनों खिलाड़ी एक बार फिर आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया की ओर से अभिषेक ने यूएई के खिलाफ 30 रनों की शानदार पारी और सूफियान मुकीम ने ओमान के खिलाफ दो विकेट लिए थे। अब कुछ घंटों के बाद दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। अभिषेक ने टीम इंडिया के लिए अब तक 18 टी-20 मैचों में 565 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी लिए हैं। जिसमें दो सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
तिलक वर्मा
भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने वाले हैं। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा पाक टीम के खिलाफ तिलक वर्मा को मौका देना पक्का कहा जा रहा है। तिलक वर्मा ने टीम इंडिया की ओर से टी-20 में 26 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 155 के स्ट्राइक रेट से 749 रन बनाए हैं। साथ ही दो सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।
तिलक वर्मा की पिछली 10 टी-20 इंटरनेशनल पारियां देखें, तो उन्होंने दोनों शतक के साथ ही एक हाफ सेंचुरी भी पिछली 10 पारियों में ही बनाई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा की बल्लेबाजी काफी अहम साबित हो सकती है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर उन्हें इस मैच में डेब्यू का मौका देंगे।
संजू सैमसन
भारतीय टी-20 टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी अब तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें इस मैच में पाक के खिलाफ मैदान पर मौका दे सकते हैं। ये उनकी पहला मैच होगा, यानी कि 14 सितंबर को संजू सैमसन भी पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले हैं। संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 43 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन सेंचुरी के साथ ही दो हाफ सेंचुरी भी बनाए हैं।
WATCH:
— cricket (@ccricket713) October 19, 2024
SUFIYAN MUQEEM ASKED ABHISHEK SHARMA TO LEAVE THE GROUND#INDvPAK #EmergingAsiaCup2024 pic.twitter.com/RJHOLCULYc
14 सितंबर को होगा Gautam Gambhir की टीम का पाक से मैच
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में 14 सितंबर को एशिया कप में मैच खेला जाना है। टीम इंडिया यूएई के खिलाफ 9 विकेट से और पाकिस्तान ओमान के खिलाफ 93 रनों से जीत दर्ज करने के बाद ये मैच खेलने वाली है।
Tagged:
team india IND vs PAK Gautam Gambhir abhishek sharma Tilak Varma india vs pakistan Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर