कोच गंभीर ने खोज लिया गिल का रिप्लेसमेंट, रातोंरात उस खिलाड़ी को बुला रहे, जो जड़ता 6 गेंदों पर 7 छक्के
Published - 19 Nov 2025, 12:20 PM | Updated - 19 Nov 2025, 12:21 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच गुवाहाटी के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम अपने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सतर्क नजर आ रही है। इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिया है।
टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में ला सकते हैं जिसने 6 गेंद पर सात छक्के जड़े हुए हैं।
Gautam Gambhir ने ढूंढ लिया गिल का रिप्लेसमेंट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम यह मैच अपने नाम करने में नाकाम रही। इस दौरान मेजबान टीम को तगड़ा झटका भी झेलना पड़ा। कप्तान शुभमन गिल पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा और वो मैदान पर वापसी नहीं कर सके।
वहीं, अब खबर आ रही है कि वह गुवाहटी टेस्ट के लिए भी अनुपलब्ध रह सकते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनकी जगह टीम में ऋतुराज गायकवाड को शामिल कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
घरेलू क्रिकेट में छह गेंदों पर सात छक्के लगा चुका ये बल्लेबाज टीम की लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बीते कुछ समय में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। याद दिला दें कि ऋतुराज गायकवाड ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में दोहरा शतक भी जड़ा था और सात छक्के भी लगाए थे।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का गायकवाड़ को मिल सकता हैं इनाम
भारतीय टीम से इस वक्त बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट में वह लगातार रन बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी 2025- 26 सीजन में उन्होंने केरल के खिलाफ पहले मैच में 91 रन बनाए थे, इसके बाद एक और शतक उन्होंने इस रणजी सीजन में जड़ा है।
गायकवाड इस सीजन में अब तक 298 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 149 का रहा है। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने न सिर्फ विपक्षी गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा किया बल्कि सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में भी सफल रहे। यही वजह है कि गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल कर सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई भी फैसला सामने नहीं आया है।
चोट के कारण गिल का खेलना हुआ मुश्किल
भारत की टेस्ट टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल की बात की जाए तो कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए। वह बल्लेबाजी करने आए उन्होंने तीन गेंद का सामना किया और एक चौका भी जड़ा, लेकिन उनकी गर्दन में खिंचाव आया उसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
पूरे मुकाबले में वह वापस नहीं लौट सके, उनकी गैरमौजूदगी में पंत ने टीम की कप्तानी की थी। अब उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं और ऋतुराज गायकवाड़ इस दावेदारी में सबसे आगे नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, पंत(कप्तान), ऋतुराज, रेड्डी, आकशदीप....
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।