टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कोच गंभीर ने तय का लिया भारत का बल्लेबाजी क्रम, ये खिलाड़ी होंगे टॉप-6 बल्लेबाज
Published - 09 Nov 2025, 02:44 PM | Updated - 09 Nov 2025, 02:49 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच हाल ही में पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली गई। इस T20 श्रृंखला में भारतीय टीम ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज को अपने नाम किया है। इस तरह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग के दौरान एक भी सीरीज ना हारने का रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है।
साल 2026 में होने वाले T20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के टॉप 6 बल्लेबाज तय कर लिए हैं। चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
टी20 विश्व कप के लिए Gautam Gambhir ने तय किये टॉप 6 खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल कर ली है। अब साल 2026 में होने वाले T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम तय कर ली है। कुछ अहम खिलाड़ियों को गंभीर ने भारतीय टीम में चुना है।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने t20 विश्व कप 2026 के लिए टीम के टॉप - 6 में खेलने वाले 6 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं। आखिर वह कौनसे खिलाड़ी हैं एक-एक करके हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
T20 विश्व कप में गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी टॉप 6 में जगह
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने t20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करने के लिए चुना है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 से पारी की शुरुआत कर रहे हैं और काफी सफल भी रहे हैं।
नंबर तीन पर सूर्या कर सकते हैं बल्लेबाजी
इसके अलावा अगर नंबर तीन के बल्लेबाज की बात की जाए तो नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव कई बार अलग-अलग नंबर पर खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन टी20 विश्व कप में वह शायद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।
वहीं भारतीय टीम के नंबर चार के बल्लेबाज की बात की जाए तो इस नंबर पर तिलक वर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। तिलक वर्मा ने एशिया कप में इन नंबरों पर बल्लेबाजी की थी और शानदार प्रदर्शन भी किया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनका नंबर ऊपर -नीचे होता रहा लेकिन T20 विश्व कप में वह इस नंबर पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
अब अगर भारतीय टीम के नंबर पांच और नंबर 6 खिलाड़ियों की बात की जाए तो नंबर पांच पर अक्षर पटेल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अक्षर पटेल का बीते कुछ समय में टीम के लिए प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वह इस नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं। वही नंबर 6 की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), रोहित, विराट, केएल राहुल, हर्षित……अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल