पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए कोच गंभीर ने कसी कमर, तय कर ली प्लेइंग इलेवन, सूर्या, बुमराह, अभिषेक, अक्षर......
Published - 18 Sep 2025, 04:54 PM | Updated - 18 Sep 2025, 05:00 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: एशिया कप 2025 में भारत ने अपने दोनों मुकाबले ग्रुप स्टेज के जीत लिए हैं। भारत को ग्रुप स्टेज में अभी एक मुकाबला और खेलना है और यह मुकाबला ओमान के खिलाफ खेलना है। उसके बाद सुपर- 4 के मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके लिए भारत अभी से तैयारी कर रहा है।
भारतीय टीम को सुपर- 4 स्टेज में एक बार फिर से पाकिस्तान से मुकाबला करना है। और इस अहम मुकाबले के लिए गंभीर (Gautam Gambhir) ने अभी से अपनी प्लेइंग इलेवन तय कर ली है और कमर भी कस ली है। आखिर भारत की प्लेइंग 11 इस मुकाबले के लिए क्या हो सकती है चलिए इस पर विस्तार से आपको बताते हैं।
21 सितंबर को होगा भारत का पाकिस्तान से मुकाबला
एशिया कप 2025 की बात की जाए तो सुपर- 4 स्टेज में भारत का पाकिस्तान के साथ 21 सितंबर को मुकाबला होगा। और इस मुकाबले के लिए कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने अभी से तैयारी करना शुरू कर दी है और अपनी प्लेइंग 11 भी लगभग तय कर ली है।
21 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी। और इस बार मुकाबला बेहद तगड़ा और खतरनाक होने की उम्मीद है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में Gautam Gambhir ने तय की प्लेइंग 11
भारत बनाम पाकिस्तान की टीम के बीच 21 सितंबर को खेले जाने वाले बेहद अहम मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन अभी से गंभीर (Gautam Gambhir) ने तैयार कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी सबसे बेस्ट प्लेइंग 11 उतरने की तैयारी कर रही है।
भारतीय टीम की इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। तो वही नंबर तीन पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। इसके बाद नंबर चार पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आएंगे। नंबर पांच पर शिवम दुबे को कोच गंभीर (Gautam Gambhir) मौका देते नजर आएंगे। क्योंकि उन्होंने अब तक गेंदबाजी भी अच्छी की है और बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें : 21 सितंबर से पहले पाकिस्तान की गीदड़ भभकी शुरू, भारत के हैंडशेक विवाद पर बोले- इस बार नहीं छोड़ेंगे..
ऑलराउंडर में इन दो खिलाड़ियों को जगह देंगे गंभीर
टीम की प्लेइंग 11 में अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो गंभीर अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर अपनी प्लेइंग 11 में जगह देंगे। वहीं विकेटकीपर में संजू सैमसन खेलते नजर आएंगे।
अब अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में गंभीर (Gautam Gambhir) कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे। क्योंकि इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अब तक इस एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है।
प्लेइंग 11 में बदलाव की नहीं दिख रही गुंजाइश
भारतीय टीम ने अब तक अपने दोनों मुकाबले में सेम प्लेइंग 11 ही उतारी है। यूएई के खिलाफ भी भारत ने जो प्लेइंग इलेवन खिलाई थी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला खेला था और सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
शुभ्मन गिल का बस प्रदर्शन दोनों मुकाबले में कुछ खास नहीं रहा है लेकिन शुभ्मन गिल को टीम से ड्रॉप करना बेहद मुश्किल है। क्योंकि वह टीम के उप- कप्तान भी हैं और अनुभवी बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में उनकी जगह पर फिलहाल तो कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) तिलक वर्मा, शिवम दुबे,संजू सैमसन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 में इस खिलाड़ी को सिर्फ पानी पिलाने के लिए UAE ले गए हैं गंभीर, हर मैच में कर रहा है खिलाड़ियों की सेवा