कोच गौतम गंभीर ने एशिया कप 2025 के लिए तय किए ओपनर्स के नाम, यशस्वी-अभिषेक नहीं, इन 2 स्टार प्लेयर्स को सौपेंगे जिम्मेदारी
Published - 29 Jul 2025, 05:42 PM | Updated - 29 Jul 2025, 11:37 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होगा और 4 अगस्त को समाप्त होगा. इस दौरे पर हेड कोच भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी टीम के साथ हैं. इस टूर के बाद गौतम गभीर का अगला पड़ाव एशिया कप 2025 होगा.
जिसका शेड्यूल सामने आ चुका हैं. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के साथ खेलेगी. इस मुकाबले में यशस्वी-अभिषेक नहीं बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन 2 खिलाड़ियों से ओपनिंग करवा सकते हैं.
Gautam Gambhir कर सकते हैं बड़ा फेरबदल
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नजर एशिया कप 2025 की तैयारियों पर हैं. इस टूर्नामेंट के लिए अगले महीने के अंत टीम इंडिया के स्क्वाड के आने संभावना है. इस टूर्नामैंट में बड़े टीम इंडिया बैटिंग ऑर्डर में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकता है.
दरअसल, रोहित शर्मा-विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. ये तीनों खिलाड़ी साल 2023 में खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया हिस्सा थे, लेकिन, इस साल भारतीय स्क्वाड में हिस्सा नहीं होंगे. इनके ना होने से टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होना लाजमी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन खिलाड़ियों को प्रोमोट कर सकते हैं जिन्होंने पिछले कुछ दौरे में टी20 प्रारूप में अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों का नाम रेस आगे चल रहा है. रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों एशिया कप 2025 में मौका मिल सकता है.
यशस्वी-अभिषेक नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी करते हैं ओपनिंग
एशिया कप 2025 में भारत के पास 1 या 2 नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी ऐसे जो ओपनर के रूप में सबसे बड़े दावेदारों में एक हैं. इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन (WK) का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए स्क्वाड में चुना भी जा सकता है.
लेकिन, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इनमें से सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ओपन करने का मौका मिल सकता है वो कौन होंगे ? टूर्नामेंट से पहले इस सवाल का जवाब देना बड़ा मुश्किल है, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक्सपेरिमेंट करते हैं तो शुभमन गिल (Shubman Gill) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को ओपनिंग के रूप में एशिया कप में उतार सकते हैं.
शानदार है शुभमन गिल के आंकड़े
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टी20 प्रारूप में 21 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30 की औसत से 578 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्द्धशतक देखने को मिले. उन्होंने अधिकांश मैच ओपनिंग करते हुए ही खेले हैं. गिल ने नबंर-1 की पोजिशन पर 3 मैच खेले. जबकि नबंर-2 पर 18 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 578 रन बनाए हैं.
संजू ने ओपनिंग में 40 की औसत बनाए हैं रन, ठोके 3 शतक
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टी20 प्रारूप में संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी कतई भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. संजू को पिछले कुछ समय में टी20 प्रारूप में जिस अंदाज में बैटिंग की है. फैंस उन्हें मध्य क्रम में नहीं बल्कि नई गेंद के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देखना चाहता हैं.
संजू नेओपनिंग करते हुए 14 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 39.38 की औसत से 512 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्द्धशतक भी देखने को मिला. अगर, संजू को एशिया कप 2025 के लिए चुना जाता है तो वह ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया संभावित दल
श्रेणी | खिलाड़ी |
---|---|
ओपनर | यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (WK) |
मध्यक्रम & विकेटकीपर | सूर्यकुमार यादव (C), ऋषभ पंत (WK), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा |
ऑल‑राउंडर | हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन, नितीश कुमार रेड्डी |
स्पिन | कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती |
तेज गेंदबाज़ | जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा |
भारत का शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule)
दिनांक | मुकाबला | विवरण |
---|---|---|
10 सितंबर 2025 | भारत vs UAE | ग्रुप ए में पहला मैच |
14 सितंबर 2025 | भारत vs पाकिस्तान | ग्रुप ए का हाई-प्रोफ़ाइल मुकाबला |
19 सितंबर 2025 | भारत vs ओमान | ग्रुप ए का तीसरा मैच |
संभावित सुपर‑4 और फाइनल मुकाबले:
सुपर‑4: ~21–26 सितंबर (संभावित फिर से भारत vs पाकिस्तान)
फाइनल: 28 सितंबर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर