कोच गौतम गंभीर को आखिरकार आया इस खिलाड़ी पर रहम, डेब्यू के 8 साल बाद इस खिलाड़ी को फिर मिली प्लेइंग 11 में जगह

Published - 21 Jul 2025, 12:51 PM | Updated - 21 Jul 2025, 01:15 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। 23 जुलाई से शुरू हो रहे मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, जिसके बाद उनका आगामी मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है।

हाल ही में नीतीश कुमार रेड्डी जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए तो उससे पहले आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोट के चलते चौथा टेस्ट मिस कर सकते हैं। वहीं, अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आखिरकार डेब्यू के 8 साल बाद एक खिलाड़ी को वापस प्लेइंग इलेवन में मौका देने को तैयार हैं। अब चौथे टेस्ट में एक ऐसा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा, जो अपने शानदार प्रदर्शन से भारत की जीत को पक्की कर सकता है।

Gautam Gambhir देंगे 8 साल बाद वापसी का मौका

मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हैं। कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद वह चोटिल होकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से भी बाहर हो गए थे।

जबकि शुरुआती तीन मैचों में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं दिया है, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चौथे टेस्ट में कुलदीप यादव को वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल कर सकते हैं, क्योंकि सुंदर का फॉर्म गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए फिलहाल गेंद और बल्ले से चिंता का विषय बना हुआ है।

2018 के बाद मिलेगा पहला मौका

भारतीय टीम के स्टार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत के लिए इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट साल 2018 में खेला था। तब वह टीम में नए-नए शामिल हुए थे, जिसके चलते एक मैच बाद ही उनको बाहर कर दिया गया था, क्योंकि तब वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे।

हालांकि, अब 8 साल बाद इंग्लिश कंडीशन में कुलदीप यादव इस बार अपनी फिरकी का जादू बिखेरते नजर आ सकते हैं और उसमें इंग्लिश बल्लेबाजों को फंसाते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप ने 6 मैच की 11 पारियों में 22.28 की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी है।

हालांकि, कुलदीप ने यह सभी विकेट भारतीय कंडीशन में झटके हैं, जहां पर स्पिन बॉलर्स का बोलबाला रहता है। वहीं, कुलदीप ने मैनचेस्टर में अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है तो अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो यह उनके मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू मैच हो सकता है।

टेस्ट में नहीं मिले अधिक मौका

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने अभी तक सिर्फ 13 टेस्ट ही भारत के लिए खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में कुलदीप ने 22.16 की दमदार औसत से 56 शिकार किए हैं, जबकि इस दौरान चार बार फाइव विकेट हॉल भी अपने खाते में डाला है।

वहीं, फर्स्ट क्लास में भी कुलदीप 43 मैच की 73 पारियों में 164 विकेट चटका चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम में उतने मौके नहीं मिले हैं, जिसके वह असली हकदार माने जाते रहे हैं।

हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि शुरुआती तीनों मैचों में कुलदीप को अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है, लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान गिल ने उनसे पहले वाशिंगटन सुंदर को तवज्जो दी, जो लॉर्ड्स टेस्ट हारने का मुख्य कारण बने थे, क्योंकि दूसरी पारी में बल्ले से वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे, जब टीम को उनकी सबसे अधिक जरूरत थी।

इंग्लैंड दौरे के साथ हेड कोच गौतम गंभीर का लाडला लेगा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, अब सिर्फ IPL खेल जमाएगा रंग

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर