कोच गंभीर के लाडले ने चौथे टेस्ट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सिर्फ IPL खेलने का लिया फैसला

Published - 17 Jul 2025, 10:28 PM

Coach Gautam Gambhir Fav Said Goodbye To International Cricket Before Fourth Test Decided To Play Only IPL

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत मैनचेस्टन के मैदान पर 23 जुलाई से करनी है। लीड्स में मिली 22 रनों से हार के बाद अब टीम इंडिया सीरीज में पीछे हो गई है। सीरीज में बराबरी और जीत की उम्मीद बरकरार रखने के लिए कप्तान शुभमन गिल को मैनचेस्टन में सिर्फ जीत चाहिए। जिसके लिए कोच गौतम गंभीर फुल प्रूफ प्लान बना रहे हैं।

लेकिन टीम इंडिया के चौथे टेस्ट मैच से पहले ही उनके चहेते खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस खास खिलाड़ी ने आगामी आईसीसी इवेंट से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की बात कही है। अब वो सिर्फ आईपीएल में ही खेलते नजर आने वाले हैं। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स में कटी नाक, तो टीम इंडिया मचा हड़कंप, मैनचेस्टर में इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू

Gautam Gambhir के लाडले ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

Coach Gautam Gambhir fav said goodbye to international cricket before fourth test, decided to play only IPL

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल में लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ही अपनी कप्तानी में केकेआर को दो खिताब भी जिताए हैं। तो अब मैनचेस्टन टेस्ट से पहले ही केकेआर के उनके चहेते मैच विनर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

केकेआर के खेमे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फेवेरट खिलाड़ियों में शामिल आंद्रे रसेल ने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि

"शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि इसका क्या मतलब था। वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है। जब मैं बच्चा था, तो मुझे इस मुकाम तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे आप खेलना शुरू करते हैं और इस खेल से प्यार करने लगते हैं। मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूं और साथ ही कैरेबियाई देशों से आने वाली अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श बनना चाहता हूं।"

Gautam Gambhir के साथ आंद्रे रसेल ने जीता खिताब

भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज और केकेआर के पूर्व कप्तान रहे गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो खिताब जिताए हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। उनकी दूसरी ट्रॉफी की जीत की टीम में आंद्रे रसेल भी शामिल थे।

वैसे तो रसेल ने साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल जर्नी की शुरुआत की थी। लेकिन दो साल दिल्ली के खेमे में रहने के बाद वो केकेआर के साथ जुड़ गए। अब तक विस्फोटक खिलाड़ी ने आईपीएल में 140 मैचों में 123 विकेट हासिल किए हैं। इस साल केकेआर के लिए उन्होंने 167 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट हासिल किए थे।

कैसा रहा है आंद्रे रसेल का करियर

वेस्टइंडीज के 37 साल के खिलाड़ी के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने 84 टी- मैचों की 73 पारियों में 22 की औसत और 163.09 के स्ट्राइक रेट से 1078 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी की बात करें, तो उन्होंने टी-20 में 61 विकेट लिए हैं।

वहीं, वो सिर्फ 1 टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा रहे हैं, जहां पर खिलाड़ी ने 2 रन बनाए और 1 विकेट लिया। वनडे में रसेल ने 56 मैचों में 1034 रन बनाए और 70 विकेट हासिल किए हैं। अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।

फॉर्मेट मैच रन औसत स्ट्राइक रेट 50s
टेस्ट 1 22 22.00 22.22 0
वनडे 56 1034 27.21 130.22 4
टी20ई 8 107 22.00 163.08 1

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मैचों के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

Tagged:

Gautam Gambhir Andre Russell kkr west indies cricket team west indies team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर