फाइनल मुकाबले से पहले इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच गंभीर का गुस्सा, अब किसी कीमत पर फाइनल में नहीं देंगे मौका
Published - 27 Sep 2025, 02:52 PM | Updated - 27 Sep 2025, 03:10 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत और श्रीलंका की टीम के बीच एशिया कप 2025 में सुपर- 4 का अंतिम मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में नतीजा सुपर ओवर से निकला। भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम को हराया। अब भारतीय टीम का सामना फाइनल में पाकिस्तान से होना है।
28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आखिर कौन है वह दो खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाना है फाइनल
श्रीलंका को तीसरे मुकाबले में सुपर ओवर में हराने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें एशिया कप के फाइनल मुकाबले पर है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को सामना करना है। 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
इस बड़े फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बड़े फैसले कर सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में दो खिलाड़ियों पर गंभीर का गुस्सा फूट गया है। अब फाइनल मुकाबले से दोनों खिलाड़ियों को गंभीर बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
इन दो खिलाड़ियों पर फूटा Gautam Gambhir का गुस्सा
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) की टीम के बीच खेले गए सुपर-4 के मुकाबले में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए थे। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया। दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रहा दोनों ने जमकर इस मुकाबले में रन लुटाए।
यही वजह है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का गुस्सा इनके ऊपर फूटा है. और फाइनल मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों को गंभीर बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। राणा ने इस मुकाबले में मैच का आखिरी ओवर किया था।
फाइनल मुकाबले में इन दो खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे Gautam Gambhir
28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम की जो प्लेइंग इलेवन बनेगी उसमें हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह का पत्ता कटेगा। क्योंकि दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अच्छा नहीं रहा। इन दोनों खिलाड़ियों का पत्ता हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काटते हुए नजर आ सकते हैं।
अर्शदीप सिंह की बात की जाए तो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्शदीप ने चार ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें 46 रन देकर एक सफलता हासिल की। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 11.5 का रहा। उन्होंने सुपर ओवर भी फेंका जिसमें टीम इंडिया की वापसी भी हुई. लेकिन इसके बावजूद फाइनल मुकाबले में उनका खेलना मुश्किल है।
वहीं दूसरी ओर हर्षित राणा की बात की जाए तो हर्षित ने इस मुकाबले में चार ओवर की गेंदबाजी में 54 रन खर्च किए। इस दौरान उनकी इकोनामी 13.5 रही। सिर्फ एक ही विकेट इस पूरे मुकाबले में उन्हें मिल सका। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए। ऐसे में हर्षित राणा को भी इस मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
बुमराह और शिवम दुबे की होगी वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ 28 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की टीम में वापसी होगी। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। लेकिन अब इस बड़े फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ी वापस से भारत की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई देंगे. जिससे टीम इंडिया और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : भारत के लिए 6 टी20 खेलने वाले गेंदबाज ने इंग्लैंड की टीम से खेलते हुए मचाया हाहाकार, 9 विकेट लेकर रचा इतिहास