कोच गंभीर ने समाप्त किया इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर, अब घरेलू क्रिकेट खेलकर ही करना होगा गुजारा
Published - 23 Jul 2025, 03:59 PM | Updated - 23 Jul 2025, 04:25 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट दौरे, आईसीसी टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों का करियर तय करते हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद इस बार भी 2 प्लेयर के करियर को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है।
इंग्लैंड के इस दौरे के बाद कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम से दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। पूरी संभावना है कि इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टेस्ट सीरीज के लिए फिर शायद कभी मौका न दें। ये दोनों खिलाड़ी कौन हैं? आइए जानते हैं इस खबर में...?
इंग्लैंड दौरे के बाद Gautam Gambhir इन दो खिलाड़ियों को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता
करुण नायर
करुण नायर (Karun Nair) को 8 साल बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhi) ने टीम इंडिया में वापसी का मौका दिया। उन्होंने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम के लिए मैच खेला था। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सीरीज के शुरूआती 3 मैचों में खेलते हुए देखा गया। उम्मीद थी कि वह इस मिले मौके का फायदा ज़रूर उठा पाएंगे क्योंकि उन्होंने इतने लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था और उन्हें एक मौका का इंतजार सालों से था।
ऐसे में उम्मीद थी कि वो भारत के लिए फिर से खेलने की भूख को इंग्लैंड में रन बनाकर मिटाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ मिले मौकों का उन्होंने कोई फायदा नहीं उठाया। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें शुरुआती तीन मैचों में भारतीय टीम में जगह दी, लेकिन वह फ्लॉप रहे।
करुण नायर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तीन मैचों में 21 की औसत और 52 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन रहा। इसके अलावा, वह तीन मैचों में एक बार डक का भी शिकार बने। इतने खराब आंकड़ों के बाद, उनका भारतीय टीम के चौथे और पाँचवें मैच में जगह बनाना बेहद मुश्किल लग रहा था।
हुआ भी यही मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उनकी जगह साई सुदर्शन की वापसी कराई गई है। अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस फैसले एक बाद एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। करुण ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 13 पारियों में 42 की औसत से कुल 505 रन बनाए हैं। उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया है।
प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भी भारतीय टीम में मौका मिला था। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रसिद्ध कृष्णा को शुरुआती दो मैचों में जगह दी थी। इसकी वजह आईपीएल 2025 में उनका हालिया शानदार प्रदर्शन था। लेकिन कृष्णा मैनेजमेंट की ओर से दिये गए इस मौके का फायदा नहीं उठा सके।
अगर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasih Krishna) के दो मैचों के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 62 घंटे गेंदबाजी की। उन्होंने 62 ओवरों में केवल 6 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने 331 रन भी लुटाए। हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने 5 की खराब इकॉनमी रेट से रन दिये।
जिस तरह से अभी तक उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के लिए प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद ही अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में मौका दें। कृष्णा ने अब तक पाँच टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर