कोच गंभीर ने किया कन्फर्म– रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं
Published - 14 Oct 2025, 12:57 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराते हुए दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया है। इस तरह से भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया है।
इस सीरीज के जीतने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है और यह भी बताया है कि दोनों खिलाड़ी 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे या नहीं।
रोहित- विराट के WC खेलने को लेकर Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने बड़ी आसानी से पांचवें दिन जीत लिया। इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। इस टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए।
टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वनडे विश्व कप में खेलने को लेकर सवाल किया गया। जिस पर गौतम गंभीर ने अपने बयान से हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने यह भी बता दिया है कि दोनों खिलाड़ी 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे या नहीं।
रोहित-विराट के 2027 वनडे विश्व कप खेलने को लेकर बोले गंभीर
दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वनडे विश्व कप में खेलने को लेकर सवाल हुआ। लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया है उस जवाब से एक चीज तो तय है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए आने वाले मैच बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं।
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर कहा कि " वर्ल्ड कप अभी ढाई साल दूर है। यह महत्वपूर्ण है कि हमें अभी वर्तमान में रहने की जरूरत है। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों क्वालिटी प्लेयर है। उम्मीद करते हैं ऑस्ट्रेलिया का दौरा उनके लिए काफी सफल रहेगा।
यह भी पढ़ें : कोच गंभीर की हमेशा जी हजुरी नहीं करता ये खिलाड़ी, तो कभी नहीं मिलता ऑस्ट्रेलिया दौरे का टिकट
ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं रोहित- विराट
भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। विराट कोहली दिल्ली भी पहुंच चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा भी शाम तक दिल्ली में पहुंच जाएंगे और पहले बैच में दोनों खिलाड़ी निकलते हुए दिखाई देंगे।
लेकिन इसी बीच जिस तरह से टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बयान दिया है उससे एक बात तो तय है कि ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर उनके लिए अपनी जगह बना पाना भी मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें : विराट-रोहित की वापसी पर लगा ब्रेक! पर्थ वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका