मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर ड्रॉप, कोच गंभीर ने टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार को दिया डेब्यू का मौका

Published - 23 Jul 2025, 12:06 PM | Updated - 23 Jul 2025, 12:32 PM

Karun Nair 2

Karun Nair: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाली है। 31 जुलाई से द ओवल में दोनों टीमें पांचवें और आखिरी मैच के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथे मैच का आगाज होने वाला है, जो कि भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

2-1 से पीछे चल रही शुभमन गिल एंड कंपनी अगर जीत हासिल नहीं कर पाती है तो उसके हाथों से सीरीज निकल जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकता है। इस कड़ी में करुण नायर (Karun Nair) के टीम से से बाहर होने की खबर सामने आई है।

Karun Nair हो सकते हैं मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर

भारत के इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान हर मैच एक नई कहानी लिख रहा है, कुछ खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खुल रहे हैं तो कुछ के लिए बंद हो रहे हैं। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला आगामी टेस्ट मैच भी कुछ ऐसा ही करने वाला है।

सूत्रों की मानें तो टीम प्रबंधन यह मैच जीतने के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है। इस बीच अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर के ड्रॉप होने का अपडेट मिला है। 33 वर्षीय बल्लेबाज का पिछले तीन मुकाबलों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बल्ले से रन बनाने के लिए वह काफी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है Karun Nair की जगह

आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिलने के बावजूद करुण नायर उसे भुनाने में नाकाम रहे हैं। अपनी वापसी को यादगार नहीं बना सके। सीमित मौकों में वह प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। ऐसे में उनके लिए अब प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखना बेहद मुश्किल हो गया है।

उन्होंने तीन मैच की छह पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 131 रन निकले। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से ड्रॉप किया जाएगा। उनकी गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का चयन हो सकता है। घरेलू क्रिकेट और भारत ए के लिए उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसलिए अब चौथे मैच में टीम प्रबंधन करुण नायर से पहले साई सुदर्शन को तवज्जो दे सकता है।

डेब्यू का मिल सकता है मौका

गौरतलब यह है कि साई सुदर्शन ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अपना डेब्यू किया था। हालांकि, इस दौरान वह अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। इसके बाद अनफिट होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।

लेकिन अब करुण नायर (Karun Nair) के फ्लॉप शो ने उनके लिए प्लेइंग इलेवन के दरवाजे फिर से खोल दिए हैं। यदि साई सुदर्शन को मैनचेस्टर में खेलने का अवसर मिलता है तो वह अपनी दमदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करना चाहेंगे। बता दें कि इस मैदान पर यह उनका पहला टेस्ट मैच होगा।

  • प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय: टीम इंडिया 2-1 से पीछे है, और चौथा टेस्ट भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला हो सकता है। ऐसे में टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।
  • करुण नायर के बाहर होने की संभावना: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले करुण नायर (Karun Nair) को ड्रॉप किए जाने की खबर सामने आई है, जिन्होंने तीन टेस्ट में महज़ 131 रन बनाए हैं।
  • साई सुदर्शन को मौका मिलने की उम्मीद: घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए में शानदार प्रदर्शन के दम पर युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
  • पहले टेस्ट में कर चुके हैं डेब्यू: साई सुदर्शन ने सीरीज के पहले टेस्ट में डेब्यू किया था लेकिन फिटनेस समस्या के चलते वह बाहर हो गए थे। अब उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है।
  • ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा पहला टेस्ट: साई सुदर्शन अगर मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हैं, तो यह उनके करियर का ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट मैच होगा, जिसमें वह अपनी काबिलियत साबित करने की फिराक में होंगे।


यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले करुण नायर ने अचानक अपनी टीम को दिया धोखा, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान

Tagged:

team india Sai Sudarshan Ind vs Eng karun nair England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर