टी20 सीरीज के लिए कोच गंभीर ने 16 सदस्यीय नई टीम इंडिया का किया ऐलान, भारत से ऑस्ट्रेलिया बुलाए 8 स्टार खिलाड़ी
Published - 24 Oct 2025, 02:18 PM | Updated - 24 Oct 2025, 02:19 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को पांच मैचों की T20 सीरीज खेलना है। इस T20 सीरीज के लिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है।
पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जिन 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 खिलाड़ी बुलवाए गए हैं। चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
वनडे सीरीज के बाद भारत को खेलना है T20 सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। अभी तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना बाकी है। तीसरा वनडे खत्म होने के बाद 29 अक्टूबर से भारतीय टीम को पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है।इस T20 सीरीज के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम चुन ली है और भारत से 8 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के लिए बुलाया है।
ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी भारत की T20 टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में वह वापस भारत लौट जाएंगे। वहीं जिन खिलाड़ियों को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बुलवाया है वह आस्ट्रेलिया पहुंच भी रहे हैं।
T20 सीरीज के लिए Gautam Gambhir ने टीम का किया ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से खेली जाने वाली T20 श्रृंखला के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। 16 सदस्यीय टीम में 8 ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे वह इस वक्त ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं जिन्हें T20 सीरीज में हिस्सा लेना है।
वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेने वाले इन आठ खिलाड़ियों की हुई T20 टीम में एंट्री
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए 8 खिलाड़ी भारत से आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा,संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। यह सभी खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे.लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इन्हें T20 टीम में जगह दी है।
वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी T20 टीम का हिस्सा नहीं है। रोहित और विराट पहले ही T20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं केएल राहुल को T20 टीम में जगह नहीं मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल (उप कप्तान) जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह,वरुण चक्रवर्ती,जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव,हर्षित राणा वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की कर दी घोषणा, मैक्सवेल सहित 4 स्टार खिलाड़ियों की वापसी