"ऐसी नालायक टीम नहीं देखी..", गैरी कर्स्टन का पाकिस्तान टीम पर फूटा गुस्सा, खोली बाबर आजम की 1-1 पोल
Published - 18 Jun 2024, 05:53 AM

Table of Contents
Gary Kirsten: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देखा. टीम को यूएसए जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत के खिलाफ लगभग जीता हुआ मुकाबला मेन इन ग्रीन ने गंवा दिया. टी20 विश्व कप 2024 से पहले ही गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) पाकिस्तान के हेड कोच बने थे. उन्होंने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की वजह खराब खेल को नहीं बल्कि किसी और चीज़ को बताई. कर्स्टन ने अपने बयान से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूरी दुनिया में शर्मसार कर दिया.
Gary Kirsten ने की आलोचना
- साल 2011 में भारत को अपनी कोचिंग में विश्व विजेता बनाने वाले गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten)ने दुनिया की कई टीमों के साथ काम किया. इसके अलावा उन्होंने अपने आईपीएल और दुनिया की अन्य फ्रेंचाइजियों को कोंचिग दी है.
- लेकिन गैरी का मानना है कि उन्होंने आज तक पाकिस्तान जैसी टीम नहीं देखी, जिस टीम में एकता ही न हो. गैरी को लगता है कि टीम में खिलाड़ी एक दूसरे से ढंग से बात-चीत भी नहीं करते हैं.
खिलाड़ी एक दूसरे का समर्थन नहीं करते- गैरी
- गैरी की कोचिंग वाली पाक टीम से टी-20 विश्व कप 2024 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन वे इस टीम के लिए खास योगदान नहीं दे पाए. जिसके बाद गैरी ने अपनी नराज़गी ज़ाहिर करते हुए बयान दिया था.
- उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की टीम में कोई एकता नहीं है. वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन यह एक टीम नहीं है. यहां खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन नहीं कर रहे हैं. हर कोई अलग-थलग है. मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी.'
View this post on Instagram
तीसरे पादान के साथ खत्म हुआ सफर
- पाकिस्तान को अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने पड़े थे. पहले यूएसए के खिलाफ पाकिस्तान को सुपर ओवर में मुकाबला गंवाना पड़ा, जबकि भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान करीब जाकर हार गया.
- कनाडा और आय़रलैंड के खिलाफ भी मुकाबले में टीम को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. अंक तालिका में पाक ने अपना सफर तीसरे नंबर पर 4 अंक के साथ खत्म किया. यही कारण रहा कि बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम का सफर सुपर 8 से पहले खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बेबस अफ़ग़ानिस्तान, 1 ओवर में कूटे 36 रन, वेस्टइंडीज की 104 रन से धमाकेदार जीत
Tagged:
babar azam T20 World Cup 2024 gary Kirsten Pakistan Cricket Team