कोच गंभीर का मास्टरस्ट्रोक आया काम, उनकी इस एक चाल से भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
Published - 02 Nov 2025, 05:14 PM | Updated - 02 Nov 2025, 11:39 PM
Table of Contents
IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की धमाकेदार पारी की बदौलत मेजबान ने 20 ओवर में 186/6 का स्कोर खड़ा कर दिया।
शुरुआत में यह लक्ष्य थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन वाशिंगटन सुंदर की तूफानी बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम मैच आसानी से अपने नाम कर लिया है। सूर्यकुमार की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने होबार्ट में विजय पताका फहराकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है।
IND vs AUS: वाशिंगटन की सुंदर पारी ने दिलाई जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओर में 187 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक-ठाक रही। अभिषेक शर्मा और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की, लेकिन अभिषेक (25) का विकेट गिरने के बाद 61 के स्कोर पर उप कप्तान गिल (15) भी पवेलियन लौट गए। जबकि 76 के स्कोर पर कप्तान सूर्या का विकेट भी गिर गया।
यहां से भारत की जीत की उम्मीद काफी धुंधली नजर आ रही थी, लेकिन वाशिंगटन सुंदर और की तुफानी पारी ने भारत को शानदार जीत दिलाई। सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीसरे टी20 में 23 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली थी तो साल 2024 के बाद खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के बल्ले से 13 गेंदों पर 22 रन की पारी देखने को मिली।
इनके अलावा तिलक वर्मा ने 24, अक्षर पटेल ने 17 और कप्तान सूर्या ने 11 गेंदों पर 24 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने 18.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। बता दें कि, इस जीत के साथ ही पांच मैच की श्रृंखला फिलहाल एक-एक की बराबरी पर आ गई है।
डेविड-स्टोइनिस की पारी गई बेकार
इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) को बैक टू बैक दो ओवर में दो बड़े झटके दिए। पहले ओवर में उन्होंने ट्रेविस हेड को चलता किया तो अपने दूसरे ओवर में जोश इंग्लिश को आउट करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, दो विकेट गंवाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने अपना आक्रामक अंदाज नहीं छोड़ा और लगातार भारतीय गेंदबाजों पर हमला करते रहे। जहां पहले ये जिम्मेदारी टिम डेविड संभाल रहे थे तो बाद में मार्कस स्टोइनिस ने बाकी का काम पूरा किया। भारत (IND vs AUS) के खिलाफ मुकाबले में जहां टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली थी तो मार्कस स्टोइनिस ने 39 गेंदों पर 64 रन बनाए।
इस दौरान स्टोइनिस के बल्ले से 8 चौके और दो छक्के देखने के मिले थे, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 186/6 तक पहुंचने में सफल रहा। वहीं, भारत की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह ने तीन, वरुण चक्रवर्ती ने दो और शिवम दुबे ने एक विकेट हासिल किया था।
गौतम गंभीर का मास्टरस्ट्रोक आया काम
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का मास्टर स्ट्रोक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी काम आया। दरअसल, यह मास्टर स्ट्रोक कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पर्थ और मेलबर्न मे खेले दोनों टी20 मैचों (IND vs AUS) में अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित को खिलाया जा रहा था, लेकिन मेलबर्न में खराब गेंदबाजी के हर्षित को बाहर करके कोच गौतम गंभीर ने एक बार फिर अपने सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज पर भरोसा जताया और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने बिल्कुल निराश नहीं किया।
होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 में अर्शदीप ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस के बड़े विकेट चटकाए थे, जिसकी बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को कम स्कोर पर रोकने में सफल रहा।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर