इंग्लैंड दौरे के साथ कोच गंभीर खत्म कर देंगे इन 2 खिलाड़ियो का करियर, अब डोमेस्टिक खेलकर चलाना होगा घर

Published - 27 Jul 2025, 07:45 AM

Coach Gambhir Will End Career Of These 2 Players With England Tour Now They Will Have To Run House By Playing Domestic 2

England Tour: भारतीय टीम में 8 साल के बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुछ परफॉर्म नहीं किया है। खिलाड़ी को कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने मीडिल ऑर्डर के साथ ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया था। लेकिन करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की 6 इंनिंग में एक हाफ सेंचुरी तक नहीं लगाई है।

जिसके बाद अब भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल ने उन्हें मैनचेस्टर के अहम मुकाबले की प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया है। जिसके बाद खिलाड़ी के करियर को खत्म माना जा रहा है। लेकिन यहां पर हम आपको भारतीय टीम के दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनका करियर भी इसी इंग्लैंड सीरीज (England Tour) के साथ ही समाप्त हो सकता है। दोनों खिलाड़ी अब लंबे समय कर डोमेस्टिक में दिख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL ऑक्शन में कभी न बिकने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

अंशुल कम्बोज

Coach Gambhir Will End Career Of These 2 Players With England Tour Now They Will Have To Run House By Playing Domestic 1

भारतीय टीम के दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी अंशुल कम्बोज को भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर (England Tour) के मैदान पर डेब्यू करने का मौका मिला है। उन्हें टीम इंडिया के इंजर्ड खिलाड़ियों के स्थान पर कवर के तौर पर जोड़ा गया है। लेकिन खिलाड़ी ने अपनी पहली पारी में काफी निराश कर दिया है। वो पहली पारी में सिर्फ एक ही अहम विकेट ले सके। उन्होंने बैन डकैट को सेंचुरी के करीब 94 रनों पर आउट किया है।

लेकिन ऑलराउंडर के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला है। भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वो तीन गेंदों पर सामना करके जीरो पर ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कहा जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज (England Tour) के साथ ही उनके इंटरनेशनल करियर पर विराम लग सकता है। अंशुल कम्बोज ने फर्स्ट क्लास करियर में 24 मैचों में 79 विकेट लेने के साथ ही 486 रन भी बनाए हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन

Coach Gambhir Will End Career Of These 2 Players With England Tour Now They Will Have To Run House By Playing Domestic

भारतीय टीम की टेस्ट स्क्वाड में अभिमन्यु ईश्वरन को लगातार चुना जा रहा है। लेकिन अभी तक भारतीय कप्तान ने उन्हें प्लेइंग-11 में एक भी मौका नहीं दिया है। 29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 मैचों में 7841 और 89 लिस्ट ए मैचों में 3857 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास में 27 और लिस्ट ए में 9 सेंचुरी भी बनाई हैं।

लेकिन स्क्वाड में चुने जाने के बाद भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि खिलाड़ी का करियर अब इंग्लैंड सीरीज (England Tour) के साथ ही समाप्त हो सकता है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी को अब नेशनल टीम में मौका मिलना कठिन दिख रहा है। वो घरेलू क्रिकेट में ही खेलते नजर आएंगे।

डिसक्लेमर- इंग्लैंड सीरीज (England Tour) के बाद खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का अनुमान लगाया जा रहा है, जोकि आगामी सीरीज और खिलाड़ियों के देखते हुए कहा गया है।

ये भी पढ़ें- अर्श से फर्श पर पहुंचा इस स्टार प्लेयर का इंटरनेशनल करियर, डेब्यू के 5 दिन बाद ही बोर्ड ने किया टीम से ड्रॉप

Tagged:

Ind vs Eng England tour England Tour 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर