कप्तान गिल के यार से टूटा कोच गंभीर का भरोसा, अब मैनचेस्टर टेस्ट में अपने खास चेले को 7 साल बाद देंगे वापसी का मौका
Published - 20 Jul 2025, 11:22 AM | Updated - 20 Jul 2025, 11:41 AM

Table of Contents
Manchester Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एंडरसन-तेंदुलकर श्रृंखला का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल की निगाहें चौथा टेस्ट (Manchester Test) जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी।
इससे पहले मेजबान इंग्लैंड ने श्रृंखला का पहला और तीसरा टेस्ट अपने नाम किया था। हालांकि एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 336 रन के विशालकाय अंतर से जीत हासिल की थी। अब मेजबान और मेहमान दोनों ही टीमों की नजर श्रृंखला के चौथे मैच पर होगी, जो कि दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) की अहमयित को देखते हुए कप्तान गिल के खास प्लेयर्स को कोच गंभीर बाहर का रास्ता दिखाएंगे और सात साल बाद स्टार प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में वापसी का मौका देंगे।
Manchester Test से बाहर होगा ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के खास खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर की चौथे टेस्ट से विदाई हो सकती है। दरअसल, सुंदर का प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से काफी साधारण रहा है। सुंदर ने बर्मिंघम टेस्ट में वापसी थी, लेकिन उस मैच में उन्होंने गेंद से सिर्फ एक विकेट चटकाया था तो बल्ले से दोनों पारियां मिलाकर सिर्फ 54 रन बनाए थे।
इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में सुंदर ने बल्ले से पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल सके थे। जबकि गेंद से पहली पारी में उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी। वहीं दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए थे। हालांकि, जब सुंदर से दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी की शख्त जरूरत थी उस समय वह खराब शॉट खेलकर अपना कीमती विकेट फेंककर चले गए थे।
जिसके चलते टीम को मुकाबला 22 रन से गंवाना पड़ा था। अब मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से सुंदर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह एक दूसरे स्पिनर को मौका मिल सकता है जो सात साल से इस दिन का इंतजार कर रहा है।
7 साल बाद होगी इस खिलाड़ी की वापसी
वाशिंगटन सुंदर अगर मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से बाहर होते हैं तो उनकी जगह बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, कुलदीप ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद वह चोटिल होकर आगामी टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे।
हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट होकर टेस्ट टीम में वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वहीं, बता दें कि, कुलदीप अगर चौथा टेस्ट (Manchester Test) खेलते हैं तो फिर सात साल बाद वह इंग्लिश सरजमीं पर कोई टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेंगे।
दरअसल, कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट इंग्लैंड में साल 2018 में खेला था, जिसमें कोहली कप्तान थे, लेकिन तब वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे। मगर अब कुलदीप के पास पहले से अधिक अनुभव है जो श्रृंखला में उनके काम आ सकता है।
कुलदीप के शानदार हैं आंकड़े
पूर्व भारतीय खिलाड़ी लगातार इंग्लैंड में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को खिलाने की मांग उठाते रहे हैं। खासकर दूसरे और तीसरे टेस्ट में यह मांग काफी बढ़ती दिखाई दी। लेकिन टीम प्रबंधन ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में कुलदीप की बजाय वाशिंगटन के साथ जाने का फैसला किया और उनके हक में बिल्कुल भी नहीं गया।
अब ऐसे में चौथे टेस्ट में कुलदीप की वापसी टीम इंडिया में होती दिखाई दे रही है। बता दें कि इस चाइनामैन खिलाड़ी ने भारत के लिए अभी तक 13 टेस्ट की 24 पारियों में 56 विकेट लिए हैं। जबकि फर्स्ट क्लास में वह 43 मैच की 73 पारियों में 164 विकेट चटका चुके हैं। खास बात यह है कि फर्स्ट क्लास में कुलदीप उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं और 57 पारियों में 1050 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतकीय पारी शामिल है।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि कुलदीप निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन है, जो कि नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुआ आया था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप का बल्ले से सर्वोच्च स्कोर 30 रन है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर