अपने और हर्षित राणा के रिश्तों पर खुलकर बोले कोच गंभीर, ट्रोलर्स को बताया क्यों मिल रही उन्हें बार-बार टीम इंडिया में जगह

Published - 14 Oct 2025, 01:39 PM | Updated - 14 Oct 2025, 01:41 PM

Harshit Rana

Harshit Rana : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट की धमाकेदार जीत हासिल करके दो मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।

इस मैच के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए, क्योंकि यह बयान भारत की जीत पर नहीं बल्कि, हर्षित राणा को लेकर उठ रहे विवाद को लेकर था। हर्षित राणा (Harshit Rana) के लगातार टीम चयन पर सवाल उठाने वालों को गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करारा जवाब दिया और आलोचकों को “शर्मनाक” बताया दिया।

23 साल के लड़के को निशाना बनाना शर्मनाक है : कोच गंभीर

मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए गौतम गंभीर ने हर्षित राणा (Harshit Rana) के सिलेक्शन पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा,

“यह शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के लड़के को निशाना बना रहे हैं। हर्षित के पिता कोई बड़े अधिकारी या पूर्व अध्यक्ष नहीं हैं। किसी युवा खिलाड़ी को इस तरह ट्रोल करना गलत है। सोचिए, उसकी मानसिकता पर इसका क्या असर पड़ेगा।”

गंभीर ने कहा कि ''भारतीय क्रिकेट में चयन प्रदर्शन के आधार पर होता है, न कि किसी जान-पहचान से। उन्होंने यह भी कहा कि हर्षित (Harshit Rana) ने पिछले कुछ महीनों में अपने खेल से खुद को साबित किया है और उसे आलोचना की जगह समर्थन मिलना चाहिए।''

Harshit Rana के सिलेक्शन पर श्रीकांत ने उठाए थे सवाल

दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब भारत के पूर्व चयनकर्ता अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब शो में दावा किया कि हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में गौतम गंभीर की वजह से चुना जा रहा है।

श्रीकांत ने कहा था,

“सिर्फ़ एक खिलाड़ी है, हर्षित राणा… कोई नहीं जानता कि वह टीम में क्यों है। सबसे अच्छा यही है कि गंभीर की हां में हां मिलाते रहो और टीम में जगह पाते रहो।”

श्रीकांत ने यह भी कहा था कि चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार टीम में बदलाव करने से खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने सवाल उठाया था कि जब कुछ खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उन्हें मौका क्यों नहीं दिया जा रहा और हर्षित जैसे खिलाड़ियों को बार-बार क्यों चुना जा रहा है।

गंभीर का पलटवार – “राणा मेहनत से यहां तक पहुंचा है”

गंभीर ने श्रीकांत के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि हर्षित (Harshit Rana) को टीम में जगह उसके प्रदर्शन के दम पर मिली है।

“हर्षित ने पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन मेहनत की है। वह हर दिन नेट्स में खुद को बेहतर बनाने के लिए काम करता है। जब कोई खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहा हो, तो उसे सिफारिश से जोड़ना ठीक नहीं है,” गंभीर ने कहा।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही आलोचनाओं से खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है। “हमारी जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं, न कि उन्हें नीचा दिखाएं। किसी भी युवा खिलाड़ी को निशाना बनाना अनुचित है।”

गंभीर ने यह भी कहा कि टीम इंडिया में जगह किसी की कृपा से नहीं, बल्कि मैदान पर किए गए प्रदर्शन से मिलती है। “अगर कोई खिलाड़ी बार-बार मौका पा रहा है, तो इसका मतलब है कि उसने खुद को साबित किया है,” उन्होंने कहा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विवाद पर लगी मुहर

हर्षित राणा (Harshit Rana) इस वक्त भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी शामिल किए गए हैं। यह सीरीज़ 19 अक्टूबर से शुरू होगी। राणा के साथ तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह भी हैं।

गंभीर ने कहा कि ''राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को अनुभव हासिल करने का मौका देना जरूरी है ताकि आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए टीम मजबूत बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट का लक्ष्य सिर्फ जीत नहीं, बल्कि भविष्य के लिए एक स्थायी और संतुलित टीम तैयार करना है।''

ये भी पढ़े : विराट-रोहित की वापसी पर लगा ब्रेक! पर्थ वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir harshit rana Krishnamachari Srikkanth

Harshit Rana एक युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं, जो दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई। राणा ने टेस्ट, वनडे और टी20—तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 23 साल के खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि Harshit Rana को टीम में मौका उसकी मेहनत और प्रदर्शन की वजह से मिला है, न कि किसी जान-पहचान से। गंभीर ने आलोचकों से अपील की कि युवा खिलाड़ियों को ट्रोल करने के बजाय उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।