शुभमन गिल के चहेते को कोच गंभीर टीम से बाहर करने को तैयार, जगह बनाना हुआ अब मुश्किल

Published - 05 Dec 2025, 11:24 AM | Updated - 05 Dec 2025, 11:28 AM

Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। अब तक खेले गए शुरुआती दो मैचों में एक में भारत ने जीत हासिल की तो एक मैच मेहमान टीम के पक्ष में गया।

अब सीरीज का निर्णायक मैच शनिवार, 6 दिसंबर को खेला जाना है। लेकिन इस मैच के बाद कोच गौतम गंभीर वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के चहेते खिलाड़ी को हमेशा-हमेशा के लिए बाहर करने की तैयारी कर ली है। अब इस खिलाड़ी का टीम में जगह बनाना भी मुश्किल हो गया है।

ये खिलाड़ी होगा बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) के चहेते तेज गेंदबाज माने जाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को वाइजैग वनडे के बाद टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। प्रसिद्ध का प्रदर्शन अभी तक वनडे मैचों में बेहद शर्मनाक रहा है और यही कारण है कि उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि, प्रसिद्ध को वनडे स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर शामिल किया गया था, लेकिन उनका गेंदबाजी प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा और यही कारण है कि उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए टीम से बाहर निकाला जा सकता है।

6 की इकॉनमी से लुटाते हैं रन

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन पहले वनडे में उन्होंने 7.2 ओवर में 48 रन लुटाए थे और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.54 का था। जबकि इसके बाद रायपुर में उन्होंने 8.2 ओवर में 85 रन लुटा दिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी 10.20 का था।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब प्रसिद्ध इतने महंगे साबित हुए हैं, बल्कि अब तक भारत के लिए खेले 20 मैचों में उनका इकॉनमी रेट 5.98 का है और यही कारण है कि उनकी हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है। बता दें कि, दूसरे वनडे के दौरान प्रसिद्ध की गेंदबाजी से कप्तान केएल राहुल, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नाखुश नजर आए थे।

IND vs SA अंतिम वनडे में बारिश डालेगी खलल या मैच होगा पूरा? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Shubman Gill की टीम से खेलते हैं प्रसिद्ध

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और उन्होंने उस सीजन सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था।

यही कारण है कि शुभमन गिल अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों को बैक कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल (Shubman Gill) के चहेते को बाहर करते हैं या फिर वह भी कप्तान के आगे बेबस नजर आएंगे।

विशाखापत्तनम वनडे में बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला या गेंदबाज दिखाएंगे रौद्र रूप? जानिए किसकी करेगी पिच मदद

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

20 मैच।

गुजरात टाइटंस।