तीसरे टी20 से संजू सैमसन को ड्रॉप कर रहे कोच गंभीर, ये विस्फोटक विकेटकीपर करेगा रिप्लेस
Published - 31 Oct 2025, 04:15 PM | Updated - 31 Oct 2025, 04:19 PM
 
                          Table of Contents
Sanju Samson: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इस समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) भी कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके। नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे संजू 4 गेंदों पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे टी20 मैच से संजू सैमसन (Sanju Samson) की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह इस विस्फोटक विकेटकीपर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
2 रन बनाकर Sanju Samson लौटे पवेलियन
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मेलबर्न टी20 मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था, लेकिन वह इस मौके का लाभ उठाने से चूक गए। उप कप्तान शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद टीम प्रबंधन ने संजू को प्रमोट करते हुए नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजा था, ताकि वह भारतीय पारी को संभाल सके। लेकिन, इस मैच में वह केवल 4 गेंद खेलकर ही वापस पवेलियन लौट गए।
दरअसल, नाथन एलिस की घातक गेंद संजू के पैड पर जा टकराई और वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मेलबर्न में संजू केवल 2 रन ही बना सके थे, जबकि यह साल उनके करियर के लिए कुछ खास भी नहीं रहा है। लगातार मिल रहे मौकों पर संजू चौका मारने में विफल रहे और इसी के चलते तीसरे टी20 मैच से उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
साल 2025 में संजू के टी20 आंकड़े
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत के लिए साल 2025 में कुल 14 टी20 मैच खेले हैं, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 18.50 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 185 रन बनाए हैं। इस 10 पारियों में वह सिर्फ एक बार पचास का आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं।
जबकि आईपीएल 2025 में उन्होंने राजस्थान के लिए 9 मैचों में 285 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। संजू के इन आंकड़ों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
खराब फॉर्म से जूझ रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को कोच गौतम गंभीर तीसरे टी20 मैच से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। जितेश को एशिया कप 2025 से टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था, लेकिन अभी तक वह केवल बेंच पर ही नजर आए हैं।
मगर उम्मीद है कि तीसरे टी20 मैच में जितेश को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। बता दें कि, जितेश ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 15 मैच की 11 पारियों में 37.28 की दमदार औसत और 176 से ज्यादा के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 85 रन रहा था। यही कारण है कि चयन समिति ने उनपर भरोसा जताया है।
2024 में खेला था आखिरी मुकाबला
जितेश शर्मा ने भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 14 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे और यही कारण है कि उन्हें टीम से भी आउट कर दिया गया था।
लेकिन, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार और आईपीएल 2025 में विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर उन्हें दोबारा टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला और पूरी उम्मीद है कि 2 नवंबर को होबार्ट में होने वाले मुकाबले में जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
होबार्ट टी20 से ठीक पहले चोटिल हो गया टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, अब तीसरा टी20 मैच करेगा अब मिस
ऑथर के बारे में
 
                      क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर
 
    
    
    
    
    
    
    
    
   