बचे हुए 3 टी20 मुकाबले के लिए कोच गंभीर ने चुन ली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, फ्लॉप खिलाड़ी कप्तान-उपकप्तान
Published - 13 Dec 2025, 10:11 AM | Updated - 13 Dec 2025, 10:12 AM
Table of Contents
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। श्रृंखला का पहला मैच कटक में खेला गया था, जहां भारत ने 101 रन की विशालकाय जीत हासिल की, लेकिन दूसरे मैच में वह इस लय को बरकरार नहीं रखी और 51 रन से मैच हार गई।
अब कोच गौतम गंभीर ने बाकी बचे हुए तीन मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का चयन कर लिया है। इस बार उन्होंने फ्लॉप खिलाड़ी को कप्तान और उप कप्तान की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
फ्लॉप खिलाड़ी Team India का कप्तान-उपकप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में दो ऐसे खिलाड़ियों को कप्तान और उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनका बल्ला पूरी तरह से खोमाश पड़ा है। हम बात कर रहें कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल की, जो इस साल एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
वहीं, इस सीरीज में भी दोनों का बल्ला शांत ही रहा है। जहां शुभमन गिल ने पहले मैच में चार रन तो दूसरे मैच में वह खाता तक नहीं खोल सके थे। दूसरी ओर कप्तान सूर्या का हाल भी यही है। पहले टी20 में उन्होंने 12 और दूसरे में सिर्फ पांच रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद ये दोनों खिलाड़ी सभी मैच खेलते नजर आ सकते हैं।
पसंदीदा खिलाड़ियों को मिली जगह
कोच गौतम गंभीर ने टी20 सीरीज के लिए अपनी पसंदीदा दो खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल किया है। ये दो खिलाड़ी हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर हैं, जो बिना प्रदर्शन के भी स्क्वाड में बने हुए हैं। हर्षित ने भारत (Team India) के लिए 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसकी चार पारियों में उन्होंने 4 विकेट झटके हैं। जबकि बल्ले से भी प्रदर्शन उनका औसत दर्ज का ही रहा है।
दूसरी ओर वाशिंगटन सुंदर का हाल भी कुछ इसी तरह का है। उन्होंने साल 2025 में भारत (Team India) के लिए 5 टी20 खेले हैं, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने 4 विकेट झटके हैं, जबकि 5 मैचों में संदुर ने 93 रन बनाए हैं। बता दें कि, कोच गौतम गंभीर सुंदर को गेंदबाज से अधिक बल्लेबाज के तौर पर मौका देते हैं, लेकिन शायद वह यह भूल जाते हैं कि सुंदर एक बॉलिंग ऑलराउंडर है।
अक्षर पटेल अंतिम 3 टी20 से बाहर, नहीं खेलेंगे अब मैच, ये तगड़ा स्पिनर करेगा रिप्लेस
कहां खेले जाएंगे बचे हुए मैच?
भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ने एक-एक मैच अपने नाम किया है। अब सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं, चौथे मैच की मेजबानी 17 दिसंबर को लखनऊ का इकाना स्टेडियम करने वाला है।
19 दिसंबर को सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, इस मैच से साउथ अफ्रीका का लंबा भारत (Team India) दौरा भी समाप्त हो जाएगा। अभी तक खेले मैचों में प्रोटियाज ने भारतीय टीम (Team India) को कांटे की टक्कर दी है और टेस्ट श्रृंखला में उन्होंने क्लीन स्वीप किया था।
तीन मैचों के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर