कोच गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए तय कर लिया बल्लेबाजी क्रम, ओपनर से लेकर नंबर-6 तक की लिस्ट आई सामने
Published - 12 Oct 2025, 09:30 AM | Updated - 12 Oct 2025, 09:31 AM

Table of Contents
Australia ODI Series: इस महीने चार अक्टूबर को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पत्रकार वार्ता के जरिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार चयन समिति ने 25 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया है जब कि रोहित शर्मा को एक प्रारंभिक बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है।
वहीं, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को भी वापसी का मौका मिला है। इसी बीच कोच गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज (Australia ODI Series) के लिए बल्लेबाजी क्रम तय कर लिया है। कोच ने सलामी बल्लेबाज से लेकर नंबर-6 तक के खिलाड़ियों के लिए इन खिलाड़ियों के नाम तय किए हैं।
ये दो खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। इस श्रृंखला में जहां रोहित शर्मा अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखेंगे तो शुभमन गिल आंखें जमाने के लिए शुरुआत में थोड़ा समय लेते नजर आ सकते हैं, ताकि वह भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia ODI Series) के खिलाफ बड़ी पारी खेल सके।
हालांकि, गिल ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 की औसत से सिर्फ 280 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। अब कप्तान गिल नई भूमिका में अपने इन आंकड़ों में भी बदलाव करना चाहेंगे। जबकि रोहित शर्मा भी 3 मैचों में बड़े स्कोर बनाकर आलोचकों के मुंह बंद करना चाहेंगे।
नंबर-3,4 पर होंगे ये खिलाड़ी
रोहित और शुभमन गिल के अलावा नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली उतर सकते हैं। बता दें कि, विराट कोहली ने भारत के लिए वनडे मैचों में इस स्थान पर कुल 235 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 60 से ज्यादा की औसत से 12060 रन बनाए हैं।
यही कारण है कि विराट नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरते दिखाई दे सकते हैं। वहीं, नंबर चार का स्थान उप कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए तय माना जा रहा है, क्योंकि अय्यर ने इस नंबर पर 41 पारियों में 52 से अधिक की औसत से 1821 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 12 अर्धशतक शामिल है।
खास बात यह है कि अय्यर का बल्ला इस स्थान पर विपक्षी टीमों के खिलाफ जमकर बोला है और यही कारण है कि कोच गंभीर उन्हें एक बार फिर इसी स्थान पर बल्लेबाजी का मौका दे सकते हैं।
नंबर-5,6 पर उतरेंगे ये बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच (Australia ODI Series) में नंबर पांच पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं जो कि इस मैच में विकेटकीपिंग की भूमिका में भी नजर आएंगे। केएल ने भारत के लिए वनडे में अधिकांश मुकाबले नंबर पांच पर खेले हैं और यहां पर उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त भी रहा है।
वहीं, नंबर-6 पर अक्षर पटेल या नीतीश कुमार रेड्डी को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है, लेकिन अधिक संभावनाएं अक्षर पटेल की ओर इशारा कर रही हैं जिन्होंने कई मौकों पर मुश्किल परिस्थितियों में आकर अपनी बल्लेबाजी स्किल्स को साबित किया है। ऐसे में कोच गंभीर ऑस्ट्रेलिया (Australia ODI Series) के खिलाफ अक्षर पर एक बार फिर नंबर छह का दांव लगा सकते हैं।
Australia ODI Series के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
नोट: हमारे द्वारा बनाया गया बल्लेबाजी क्रम सिर्फ संभावित है। बीसीसीआई या टीम प्रबंधन की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर