एशिया कप फाइनल से पहले रिश्वत लेते पकड़े गए कोच, प्लेइंग- 11 में खिलवाने के लिए ले रहे थे 15 लाख की घूस
Published - 28 Sep 2025, 09:00 AM | Updated - 28 Sep 2025, 11:34 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मैच खेले जाने से पहले भारतीय क्रिकेट जगत में रिश्वत कांड ने सनसनी फैला दी है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम से जुड़े एक कोच को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट के बीच आई इस खबर ने हाहाकार मचा दिया है। आरोप है कि यह काम कोच किसी खिलाड़ी को अंतिम-11 में खिलाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग करते हैं। फाइनल से ठीक पहले इस खबर के सामने आने से क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में गुस्सा और निराशा फैल गई है।
Asia Cup 2025 के बीच आई रिश्वत की खबर ने उठाए सेलेक्शन पर सवाल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन इस विवाद ने चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं या उनके नज़दीकी लोग खिलाड़ियों से संपर्क कर पैसे के बदले टीम में जगह दिलाने का वादा करते थे। रकम 10 से 20 लाख रुपये तक मांगी जाती थी।
यह पहला मौका नहीं है जब चयन प्रक्रिया पर उंगलियां उठी हो। अतीत में भी राज्य और जिला स्तर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन एशिया कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले इस तरह की घटना का उजागर होना भारतीय क्रिकेट की छवि पर गहरा असर डाल सकता है।
कोचों और एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले रणजी, अंडर 19 और अलग-अलग तरह के घरेलू लेवल पर टीम में सेलेक्शन के नाम घूसखोरी करने के मामले के बीच इस विवाद पर कई दिग्गज कोचों और एक्सपर्ट्स ने अपनी चिंता जाहिर की है। विराट कोहली के कोच रहे ए.एन. शर्मा ने कहा कि चयन अब पूरी तरह टैलेंट पर आधारित नहीं रहा, बल्कि पैसे और संपर्क की भूमिका बढ़ गई है।
शिखर धवन के कोच मदन शर्मा ने भी आरोप लगाया कि कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन के बावजूद सिर्फ इस वजह से बाहर रह जाते हैं क्योंकि वे रिश्वत देने में सक्षम नहीं होते।
रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड का कहना है कि पहले एशिया कप और अन्य टूर्नामेंट के लिए चयन केवल खेल की काबिलियत पर होता था, लेकिन अब सिस्टम में गड़बड़ियां बढ़ गई हैं। इन बयानों से साफ है कि यह समस्या जमीनी स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक गंभीर हो चुकी है।
खिलाड़ियों और फैंस में नाराज़गी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट के बीच खुली पोल के बीच जब ये पता चलता है कि मेहनती और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किनारे कर रिश्वत देकर किसी को अंतिम-11 में मौका दिया जाता है, तो इससे खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है। यही कारण है कि इस खुलासे के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं।
उनका कहना है कि एशिया कप में अगर टीम का चयन पारदर्शी नहीं है तो जीत और हार का असली मायना खत्म हो जाएगा। कई खिलाड़ियों का मानना है कि इस विवाद ने एशिया कप फाइनल से पहले टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब कर दिया है। ऐसे वक्त पर खिलाड़ियों का ध्यान भटकना भारतीय टीम के प्रदर्शन पर असर डाल सकता है।
क्रिकेट बोर्ड की भूमिका पर उठे सवाल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल से पहले इस मामले ने क्रिकेट बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड आंतरिक जांच बैठाने की तैयारी कर रहा है और दोषी पाए जाने पर संबंधित कोच पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि केवल जांच बिठाने से समस्या हल नहीं होगी।
जरूरी है कि एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से पहले चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाए। खिलाड़ियों को केवल उनकी प्रतिभा और मेहनत के दम पर जगह मिले, न कि पैसों के दम पर। तभी क्रिकेट की साख और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा बरकरार रह पाएगी।एशिया कप फाइनल से पहले यह रिश्वत विवाद भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा सबक है, पारदर्शिता ही भरोसे की असली कुंजी है।
ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 की फ्लॉप इलेवन आई सामने, सैम आयूब-गिल ओपनर, तो सूर्या-सलमान को भी जगह
Tagged:
indian cricket team india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Cricket Corruption