भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा महत्वपूर्ण मुकाबला रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए दोनों ही टीमों ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया। हालांकि आखिर में सूर्या की बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की। लखनऊ में संपन्न हुए इस मैच में जहां भारतीय टीम को सपोर्ट करने हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ पहुंची थी वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi) का भी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान वो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए।
लखनऊ में दोनों टीम का स्वागत करने पहुंचे थे CM Yogi
देश के सबसे चर्चित मुख्यमंत्री के लिस्ट में शामिल योगी आदित्यनाथ (CM yogi) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। लेकिन, इस बार वो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक दिल थाम देने वाला मुकाबला खेला गया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत के लिए अंत तक संघर्ष करते हुए दिखाई दी।
हालांकि पांड्या और सूर्या की सूझबूझ के चलते भारत इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं इस मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने सीएम योगी भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने इस दौरान मैच की शुरूआत से पहले वेल बजाई साथ ही गुब्बारे उड़ाकर खिलाड़ियों के साथ मस्ती भी की। इसके अलावा वायरल हो रही वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देते हुए पांड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने दोनों टीमों के मेजबानों के साथ तस्वीर भी क्लिक कराई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
CM Yogi के अलावा इन मेहमानों की भी दिखी मौजूदगी
आपको बता दें कि इस अवसर पर मैदान में सीएम योगी के साथ-साथ पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, सीएम के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव सीएम व गृहग एवं सूचना संजय प्रसाद, अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल, लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान समेत तमाम बड़े अधिकारी भी पहुंचे हुए थे।
सुरक्षा के थे तगड़े बंदोबस्त
गौरतलब है कि इस मैच को लेकर के यूपी की लखनऊ पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए और ट्रैफिक में भी काफी बदलाव किया गया। इसके साथ-साथ स्टेडियम में भीड़ को मध्य नजर रखते हुए पार्किंग की व्यवस्था की खास तौर पर की गई थी। वहीं पुलिस ने शनिवार को ही इस स्टेडियम में एंट्री को लेकर तमाम दर्शकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी थी।